Advertisment

शाहजहांपुर में अवैध बिक्री रात में मकान से बेची जा रही शराब आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

शाहजहांपुर में देसी शराब के ठेके के पास स्थित एक मकान से रात में अवैध रूप से शराब बेचे जाने के अलग-अलग तारीखों के ये वीडियो आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर करते हैं। शिकायतों और वीडियो के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

author-image
maharaj singh
शाहजहांपुर में अवैध बिक्री रात में मकान से बेची जा रही शराब आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

शाहजहांपुर में अवैध बिक्री रात में मकान से बेची जा रही शराब आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर में आबकारी विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। थाना सदर बाजार क्षेत्र की हद्दफ चौकी के पीछे स्थित एक देसी शराब के ठेके के पास मौजूद मकान से अवैध तरीके से शराब बेचे जाने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

26 नवंबर का वीडियो: लोहे के दरवाजे के नीचे से चले रुपये और शराब

शाहजहांपुर में देसी शराब के ठेके के पास स्थित एक मकान से रात में अवैध रूप से शराब बेचे जारही
शाहजहांपुर में देसी शराब के ठेके के पास स्थित एक मकान से रात में अवैध रूप से शराब बेचे जारही Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

पहला वीडियो 26 नवंबर की रात का बताया जा रहा है। यह 39 सेकंड का वीडियो है, जिसमें रात 5 बजकर 7 मिनट का समय दर्ज है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक ग्राहक मकान का दरवाजा खटखटाता है। कुछ देर बाद मकान के अंदर से लोहे के दरवाजे के नीचे से पैसे लिए जाते हैं, और फिर उसी जगह से ग्राहक को शराब की बोतल थमा दी जाती है। यह पूरा दृश्य अवैध बिक्री की पोल खोलता है।

दूसरा वीडियो 16 नवंबर का अलग तारीख और समय का प्रमाण

दूसरा वीडियो 16 नवंबर की रात 4 बजकर 33 मिनट पर रिकॉर्ड किया गया है। यह 49 सेकंड का है, जिसमें एक युवक को उसी मकान के बाहर से शराब खरीदते हुए देखा जा सकता है। दोनों वीडियो में तारीख और समय स्पष्ट रूप से दर्ज हैं, जिससे साबित होता है कि यह मामला किसी एक दिन का नहीं बल्कि लगातार चल रही गतिविधि है।

Advertisment

तय समय के बाद भी जारी शराब बिक्री

नियमों के अनुसार शराब की बिक्री का समय निर्धारित होता है, लेकिन इन वीडियो से यह स्पष्ट हो रहा है कि बंद होने के बाद भी शराब बेची जा रही है। इससे पहले भी सदर बाजार के रोडवेज बस स्टैंड के पास एक ठेके पर शटर के नीचे से शराब बेचने का वीडियो वायरल हो चुका है।

आबकारी विभाग की चुप्पी और बंद मिला सीयूजी नंबर

सबसे चौंकाने वाली बात यह कि लगातार ऐसे वीडियो सामने आने के बावजूद आबकारी विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जब इस मामले पर संबंधित आबकारी अधिकारी से उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर बंद मिला। इससे विभाग की कार्यशैली पर और भी सवाल गहराते हैं।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में ग्रामीण खेल महाकुंभ सम्पन्न, विजेता खिलाड़ी सम्मानित

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भड़के सांसद अरुण सागर मरीजों की शिकायत पर प्राचार्य से जताई नाराजगी बोले सीएम और प्रमुख सचिव को लिखेंगे पत्र

Advertisment

मल्लखंभ,मीनार प्रदर्शन व सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ शाहजहांपुर एनसीसी मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 77वां स्थापना दिवस

पिता बना हैवान, अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के दोषी को शाहजहांपुर के पाक्सो कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Advertisment
Advertisment