/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/01jhOFKl4Qyr20GXt0hD.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता । मोहल्ला छावनी में दो परिवारों के बीच मामूली विवाद देखते ही देखते बवाल में तब्दील हो गया। आरोप है कि एक पक्ष की दबंग युवतियों ने दूसरे पक्ष की बुजुर्ग महिलाओं को न केवल पीटा, बल्कि बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना में घायल हुई नन्ही देवी रजनी और बिटोला देवी ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद अचानक सामने वाले घर की महिलाओं ने हमला बोल दिया। बुजुर्ग महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने आए रामभजन को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घटना के तुरंत बाद पीड़ित महिलाएं स्थानीय थाने पहुंचीं और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। लेकिन थोड़ी ही देर में आरोपी महिलाएं भी थाने पहुंच गईं और अपना पक्ष रखने लगीं। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस न्याय करने के बजाय दोनों पक्षों को बराबर का दोषी ठहराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस बीच मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा है और सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में सड़क हादसे में कथावाचक की मौत, परिवार में शोक की लहर
शाहजहांपुर में बाप-बेटे पर जानलेवा हमला, चली गोली, बाइक छोड़कर भागे
शाहजहांपुर : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को दस वर्ष के कारावास की सजा