Advertisment

शाहजहांपुर में मदनापुर थाना क्षेत्र में शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत गोवंश से टकराई बाइक

शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में शादी से लौट रहे 38 वर्षीय रविरतन की बाइक अज्ञात गोवंश से टकराकर पेड़ से भिड़ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविरतन खेती करते थे और पीछे पत्नी 4 साल का बेटा व परिवार को छोड़ गए। गांव में शोक।

author-image
maharaj singh
शाहजहांपुर में मदनापुर थाना क्षेत्र में शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत गोवंश से टकराई बाइक

शाहजहांपुर में मदनापुर थाना क्षेत्र में शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत गोवंश से टकराई बाइक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। के मदनापुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। 38 वर्षीय रविरतन, निवासी ग्राम गिरधरपुर, अपनी रिश्तेदारी की शादी से लौट रहे थे। रात में वह अकेले बाइक से कुतुआपुर गांव से अपने घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में फाजिलपुर गांव के पास अचानक सड़क पर अज्ञात गोवंश आ गया, जिससे उनकी बाइक जोरदार तरीके से टकरा गई।

बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ी मौके पर ही मौत

गोवंश से हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर का जोर इतना था कि रविरतन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की आवाज सुनकर पास के कारखाने में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बाहर आकर देखा तो रविरतन सड़क पर पड़ा था। उन्होंने तुरंत उनके पिता को फोन कर घटना की सूचना दी।

परिवार में कोहराम पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मदनापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर के बाद से पूरे गिरधरपुर गांव में शोक की लहर है। परिवारजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

शादी से लौटते समय हुआ हादसा पूरा परिवार सदमे में

रविरतन अपनी मामा की लड़की की शादी में शामिल होने गए थे। शादी समारोह 30 दिसंबर को संपन्न हुआ था। खुशियों के माहौल से लौटते समय ऐसा दर्दनाक हादसा हो जाएगा, परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था। मृतक रविरतन खेती का काम करते थे और परिवार के महत्वपूर्ण सहारा थे।

Advertisment

पीछे रह गए पत्नी छोटा बेटा और बुजुर्ग मां

रविरतन अपने पीछे पत्नी ममता यादव, 4 वर्षीय बेटे लविश, छोटे भाई सतीश और मां द्रोपदी को छोड़ गए। उनका अचानक यूं चले जाना पूरे परिवार पर गहरा आघात लेकर आया है। गांव में हर कोई उन्हें शांत स्वभाव और मेहनती के रूप में याद कर रहा है।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में ग्रामीण खेल महाकुंभ सम्पन्न, विजेता खिलाड़ी सम्मानित

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भड़के सांसद अरुण सागर मरीजों की शिकायत पर प्राचार्य से जताई नाराजगी बोले सीएम और प्रमुख सचिव को लिखेंगे पत्र

मल्लखंभ,मीनार प्रदर्शन व सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ शाहजहांपुर एनसीसी मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 77वां स्थापना दिवस

Advertisment

पिता बना हैवान, अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के दोषी को शाहजहांपुर के पाक्सो कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

शाहजहांपुर में रविवार को भी खुलेंगे सरकारी कार्यालय और विद्यालय SIR प्रक्रिया निस्तारण को डीएम ने जारी किए दिशा निर्देश

Advertisment
Advertisment