मृतक रंजीत के परिजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के थाना खुदागंज क्षेत्र के दतौनिया गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां दबंगों द्वारा कमरे में बंद कर पीटे जाने के बाद एक 23 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान रंजीत के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: एयर एक्सरसाइज: फाइटर प्लेन की गगनभेदी आवाज से गूंजेगा आज शाहजहांपुर
यह भी पढ़ें:एयर एक्सरसाइज: वायु सेना ने शाहजहांपुर के रनवे पर दिन में दिखाया शौर्य, रात में रच दिया कीर्तिमान
इस घटना के पीछे की वजह दो महीने पहले खेत में मवेशी घुसने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि रंजीत के खेत में कुछ आवारा पशु घुस आए थे, जिन्हें भगाने पर वे गांव के ही कुछ दबंगों के खेत में चले गए थे। इसी बात को लेकर दबंगों ने रंजीत के साथ गाली-गलौज की और उसे धमकी दी थी। मृतक के परिवार ने उस विवाद को भुलाकर आरोपियों के साथ सामान्य संबंध बनाने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी उस रंजिश को अपने मन में पाले रहे।
यह भी पढ़ें: एयर एक्सरसाइज: वायु सेना ने शाहजहांपुर के रनवे पर दिन में दिखाया शौर्य, रात में रच दिया कीर्तिमान
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू