Advertisment

Shahjahanpur News : बच्चों के दांतों में बढ़ती कैविटी की समस्या: जागरूकता और देखभाल की जरूरत

बच्चों की गलत खानपान की आदतों के कारण दांतों में रोग लगने की समस्या बढ़ रही है। मां द्वारा बच्चे को दूध पिलाने के बाद सही से सफाई न करने और मीठी चीजें खिलाने से दांतों में कैविटी और कीड़े लगने लगते

author-image
Harsh Yadav
मेडिकल कॉलेज  शाहजहाँपुर

मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के मेडिकल कॉलेज में इन दिनों बच्चों के दांतों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। खासकर कैविटी और दांतों में कीड़े लगने की शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार, इस समस्या की सबसे बड़ी वजह बच्चों की गलत खानपान की आदतें और अभिभावकों की लापरवाही है।डेंटल विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों में दांतों की सड़न का एक बड़ा कारण मां द्वारा दूध पिलाने के बाद मुंह की ठीक से सफाई न करना है। कई बार मां बच्चे को निप्पल बॉटल लगाकर सुला देती हैं, जिससे मुंह में मौजूद शुगर जीवाणुओं के संपर्क में आकर कैविटी का कारण बनती है। लगातार मीठी चीजें जैसे टॉफी, चॉकलेट और कोल्ड ड्रिंक का सेवन इस समस्या को और गंभीर बना देता है।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू

मेडिकल कॉलेज की डॉ. श्वेता गुप्ता के अनुसार, दिनभर में आने वाले 1500 मरीजों में से करीब 150 मरीज दांतों की समस्याओं को लेकर आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे होते हैं। उन्होंने बताया कि नियमित ब्रश न करने से बच्चों के दांतों में कैविटी, कैल्कुलस (दांतों में जमा पत्थर), और दांतों के खोखले होने की समस्या आम हो गई है। कई मामलों में दांतों की हालत इतनी खराब हो जाती है कि रूट कैनाल कराने की नौबत आ जाती है।विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बच्चों को सुबह-शाम ब्रश कराना अनिवार्य है। इसके अलावा दूध पिलाने के बाद मुंह की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। अभिभावकों को बच्चों को मीठी चीजों के अत्यधिक सेवन से रोकना चाहिए और समय-समय पर दंत चिकित्सक से जांच करानी चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मवेशी भगाने पर हुआ था विवाद

जनपद के मेडिकल कॉलेज में इन दिनों बच्चों के दांतों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। खासकर कैविटी और दांतों में कीड़े लगने की शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार, इस समस्या की सबसे बड़ी वजह बच्चों की गलत खानपान की आदतें और अभिभावकों की लापरवाही है।डेंटल विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों में दांतों की सड़न का एक बड़ा कारण मां द्वारा दूध पिलाने के बाद मुंह की ठीक से सफाई न करना है। कई बार मां बच्चे को निप्पल बॉटल लगाकर सुला देती हैं, जिससे मुंह में मौजूद शुगर जीवाणुओं के संपर्क में आकर कैविटी का कारण बनती है। लगातार मीठी चीजें जैसे टॉफी, चॉकलेट और कोल्ड ड्रिंक का सेवन इस समस्या को और गंभीर बना देता है।

यह भी पढ़ें:-NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर

Advertisment

मेडिकल कॉलेज की डॉ. श्वेता गुप्ता के अनुसार, दिनभर में आने वाले 1500 मरीजों में से करीब 150 मरीज दांतों की समस्याओं को लेकर आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे होते हैं। उन्होंने बताया कि नियमित ब्रश न करने से बच्चों के दांतों में कैविटी, कैल्कुलस (दांतों में जमा पत्थर), और दांतों के खोखले होने की समस्या आम हो गई है। कई मामलों में दांतों की हालत इतनी खराब हो जाती है कि रूट कैनाल कराने की नौबत आ जाती है।विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बच्चों को सुबह-शाम ब्रश कराना अनिवार्य है। इसके अलावा दूध पिलाने के बाद मुंह की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। अभिभावकों को बच्चों को मीठी चीजों के अत्यधिक सेवन से रोकना चाहिए और समय-समय पर दंत चिकित्सक से जांच करानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

Advertisment
Advertisment