Advertisment

Shahjahanpur News : बंदियों के लिए पहल: शाहजहांपुर जिला जेल में बन रहा अत्याधुनिक जिम

शाहजहांपुर जिले के जेल अधीक्षक मिजाजीलाल एक बार फिर अपनी जनकल्याणकारी सोच और सराहनीय कार्यों के चलते सुर्खियों में हैं। मिजाजीलाल जिले के पहले ऐसे जेल अधीक्षक हैं जिला कारागार में बंदियों के लिए अत्याधुनिक जिम की स्थापना की जा रही है।

author-image
Harsh Yadav
जिला जेल में अत्याधुनिक जिम

जिला जेल में अत्याधुनिक जिम Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के जेल अधीक्षक मिजाजीलाल एक बार फिर अपनी जनकल्याणकारी सोच और सराहनीय कार्यों के चलते सुर्खियों में हैं। मिजाजीलाल जिले के पहले ऐसे जेल अधीक्षक हैं जो बंदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उनके इसी सकारात्मक दृष्टिकोण का परिणाम है कि अब शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदियों के लिए अत्याधुनिक जिम की स्थापना की जा रही है।
इससे पहले भी मिजाजीलाल ने बुलन्दशहर जिला कारागार में 2 नवम्बर, 2021 को समाजिक सहयोग से उत्तर प्रदेश की जेल व्यवस्था का पहला अत्याधुनिक जिम स्थापित कराया था, जिसका उद्घाटन पुलिस महानिदेशक (कारागार) श्री आनन्द कुमार द्वारा किया गया था। इस पहल ने न सिर्फ राज्य की जेलों की छवि में सुधार लाया बल्कि यह भी सिद्ध कर दिया कि सुधारात्मक दृष्टिकोण से बंदियों को मुख्यधारा में लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : लालबत्ती पर फर्राटा भरते निकल जाते हैं पुलिस कर्मी, आम जनता करती रहे नियम पालन

यह भी पढ़ें:- Mayawati का BJP-SP पर तीखा हमला : बोलीं-जयंती पर Baba Saheb को याद करना केवल राजनीतिक ड्रामा


अब यही सकारात्मक पहल शाहजहांपुर में भी देखने को मिल रही है। जिला कारागार में बन रहे इस जिम का उद्देश्य बंदियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना है, जिससे उनके व्यवहार में परिवर्तन आए और वे समाज में लौटकर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में जीवन जी सकें।
जेल अधीक्षक मिजाजीलाल का मानना है कि बंदी चाहे अपराध के कारण जेल में हों, लेकिन उन्हें समाज से पूरी तरह काट देना समाधान नहीं है। उन्हें सुधार के अवसर देने चाहिए ताकि वे भविष्य में अपराध से दूर रह सकें। जिम जैसी सुविधा से बंदियों में आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास होगा।
मिजाजीलाल की यह पहल निश्चित ही अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। समाज के पुनर्निर्माण में जेल सुधार की इस दिशा में किया जा रहा उनका प्रयास न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि यह दर्शाता है कि सुधार और सहयोग से ही सकारात्मक परिवर्तन संभव है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : फसल पर चला हथियार, जान बचाने को किसान ने लगाई नदी में छलांग

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : ट्रेनिंग से तरक्की तक, डीएम ने साधा विकास का निशाना

Advertisment
Advertisment