Advertisment

shahjahanpur news : परशुराम मंदिर के रास्ते से अतिक्रमण हटाने को एसडीएम ने दिया तीन दिन का आल्टीमेटम

जलालाबाद में परशुराम मन्दिर के रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए उपजिलाधिकारी , पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी रामताल के पास पहुंचे। अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटिंम दिया।

author-image
Harsh Yadav
परशुराम मंदिर

परशुराम मंदिर Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।

जलालाबाद में परशुराम मन्दिर के रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया टीम के साथ रामताल के पास पहुंचे। अतिक्रमण करने वाले लोगों को तीन दिन  का अल्टीमेटिंम दिया। कहा कि परशुराम मंदिर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा की स्थिति में बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।

 उन्होंने रास्ते पर कब्जा करने वाले 20 अतिक्रमणकारियों के साथ पहले हुई मीटिंग का हवाला दिया। कहा पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं। एसडीएम ने सभी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया। सभी लोग मौके पर पहुंचे और  लिखित जवाब दिया। कुछ कब्जेदार वकील के साथ पहुंचे। 

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : अज्ञात वाहन बना काल, मेहनतकश गोविंद की सड़क हादसे में मौत

कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू

एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों से कहा परशुराम मंदिर में कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू करनी है। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। कॉरिडोर के रास्ते से ही मंदिर तक पहुंचा जा सकेगा। तहसील प्रशासन परशुराम धाम पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद भी मंदिर से जुड़े रामताल के अवैध कब्जे प्रशासन नहीं हटवा सका है। परशुराम मंदिर के ठीक सामने करीब 70 बीघा रकबा वाला यह तालाब सरकारी अभिलेखों में रामताल के नाम से दर्ज है। इसके दक्षिण व पश्चिम में बस्ती के लोगो ने ताल को पाटकर पक्के निर्माण कर लिए हैं। जिसके बाद 20 कब्जेदारों को नोटिस जारी कर लाल निशान लगा दिए गए। तब से कई बार तहसील प्रशासन नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं होने से वहां कब्जे जस के तस हैं। लोगों का कहना है कि रामताल को कब्जा मुक्त कराने के बाद ही वहां से नई रोड बनाई जा सकती है। इस रोड के बन जाने से मंदिर तक बड़े वाहनों की पहुंच आसान हो जाएगी। फिलहाल, मंदिर तक आने जाने का रास्ता काफी संकरा होने से वहां चार पहिया वाहन पहुंचना मुश्किल है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News : रोडवेज बस की टक्कर से दंपति घायल, एंबुलेंस की लापरवाही से महिला की मौत

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur में airport की उम्मीद, सांसद ने विमानन मंत्री को सौंपा प्रस्ताव

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : चाइना मांझा का कहर जारी, पुलिस चालान काटने में व्यस्त, मेडिकल कॉलेज वार्ड बॉय और मासूम बच्ची घायल

Advertisment
Advertisment