/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/IGodPs8VpyP4gEM7XTGZ.jpg)
वार्ड बॉय चाइना मांझे से गंभीर रूप से घायल Photograph: (वाईबीएन )
वाईबीएन संवाददाता, शाहजहांपुर।
शाहजहांपुर में चाइना मांझा आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता बरकरार है। हाल ही में एक पुलिसकर्मी भी चाइना मांझे की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा था, जिसके बाद विभाग ने कुछ दिनों के लिए कार्रवाई की थी, लेकिन मामला शांत होते ही स्थिति फिर से पहले जैसी हो गई है। शहर की छोटी-छोटी दुकानों पर अब भी आसानी से चाइना मांझा उपलब्ध है।
ताजा घटनाओं में, मेडिकल कॉलेज में काम करने वाला एक वार्ड बॉय चाइना मांझे से गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना आरसी मिशन के दलेलगंज क्षेत्र का निवासी यह वार्ड बॉय ड्यूटी पर मेडिकल कॉलेज जा रहा था, तभी रास्ते में चाइना मांझा उसकी गर्दन में फंस गया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
यह भी पढ़ें :Shahjahanpur DM ने गेहूं खरीद प्रक्रिया की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों दिए कड़े निर्देश
चाइना मांझा से दो साल की बच्ची की गर्दन बुरी तरह से जख्मी
शाहाबाद के निकट हर्रई गांव की दो साल की मासूम बच्ची आरजू अपने पिता मोहम्मद शमी के साथ बाइक पर आगे बैठकर शाहाबाद जा रही थी। रास्ते में अचानक चाइना मांझा बच्ची की गर्दन को चीरता हुआ चला गया। बच्ची के पिता यह देखकर घबरा गए, क्योंकि जख्म काफी गहरा था और खून लगातार बह रहा था। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जवाब दे दिया। इसके बाद बच्ची को शहर के सत्यानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका ऑपरेशन चल रहा है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
यह भी पढ़ें : Shahjahanpur को airport की उम्मीद, सांसद ने विमानन मंत्री को सौंपा प्रस्ताव
इन घटनाओं से स्पष्ट है कि चाइना मांझा का खूनी खेल जारी है और प्रशासन केवल चालान काटने में व्यस्त है। लोगों का कहना है कि जब कोई बड़ी घटना होगी, तभी प्रशासन दो या तीन दिन के लिए धरपकड़ अभियान चलाएगा और फिर स्थिति जस की तस बनी रहेगी। चाइना मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रभावी रोक लगाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : आरटीई के चौथे चरण की lottery में 459 बच्चों का चयन, 18 आवेदन निरस्त
यह भी पढ़ें :Shahjahanpur Police की बड़ी कार्रवाई, गौवध तस्करी में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार