Advertisment

कांवड़ यात्रा में ड्रोन और CCTV से निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद

श्रावण मास व कांवड़ यात्रा-2025 के सुचारू संचालन के लिए शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात व जनसहभागिता जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। आगामी श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक संपन्न हुई।

बैठक में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, विद्युत, जल निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, धर्मगुरु और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन व सीसीटीवी निगरानी, कंट्रोल रूम की स्थापना जैसे उपाय किए जाएंगे। भीड़ नियंत्रण, रूट डायवर्जन व आपातकालीन प्रतिक्रिया योजनाएं तैयार कर ली गई हैं।

सुविधाओं पर विशेष ध्यान

यात्रा मार्गों पर स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश, पार्किंग व स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी नियमित क्षेत्र भ्रमण करेंगे और निगरानी टीमें सक्रिय रहेंगी।

शांति समिति की बैठकें

Advertisment

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठकें कराई जाएंगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

जन सहयोग की अपील

आमजन से अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन का सहयोग करें, और शांति व सौहार्द बनाए रखें। पुलिस विभाग का उद्देश्य एक निष्कलंक सुरक्षित व व्यवस्थित यात्रा कराना है जिसके लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में एमडीआर-टीबी के मरीजों को बड़ी राहत, अब सिर्फ छह माह खानी होगी दवा

शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जारी, 46 दिन में 814 चालान

Advertisment

शाहजहांपुर में बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी: 26 जून को चार तहसीलों में मॉकड्रिल

Advertisment
Advertisment