Advertisment

कुंभ: महाशिवरात्रि पर कुंभ के जल से स्नान कर किया शिवार्चन

कुंभ स्नान से वंचित लोगों के लिए तिलहर में गोसाई जी के मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को संगम से लाए गए जल से स्नान कराया गया। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद प्राचीन मंदिर में शिवार्चन किया।

author-image
Anurag Mishra
कुंभ

प्रयागराज संगम से लाए गए जल से तिलहर में स्नान करते श्रद्धालु Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

कुंभ स्नान से वंचित रह गए लोगों के लिए तिलहर के प्राचीन गोसाई मंदिर में कुंभ स्नान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने संगम तट से लाये गए जल से स्नान करके शिव अर्चन किया और भजन कीर्तन करके महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया। 

कुंभ स्नान
तिलहर के गोसाई मंदिर में कुंभ के जल से स्नान के बाद नृत्य करते श्रद्धालु Photograph: (ybn network )

यह भी पढ़ें 

महाकुंभ समापन पर CM योगी की प्रतिक्रिया | YOUNG Bharat

परिवहन निगम को रोड सेफ्टी अवार्ड में प्रथम स्थान, Daya Shankar Singh ने दी बधाई, कहा-महाकुंभ के दौरान निभाई अहम भूमिका

वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कुंभ जल से किया स्नान

प्राचीन गोसाई मंदिर में पुजारी विष्णु पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कुंभ से लाए गए जल को स्नान के लिए टैंक में डालकर स्नान की व्यवस्था कराई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह से हर-हर गंगे का जय घोष करते हुए कुंभ स्नान कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कराई।

Advertisment
कुंभ स्नान
तिलहर का प्राचीन गोसाई बाबा मंदिर Photograph: (ybn network )

यह भी पढ़ें

महाकुंभ में चला अब Digital स्नान का ट्रेंड | YOUNG Bharat | #mahakumbh2025 #kumbh #prayagraj

डॉ प्रमोद मिश्रा ने बनाई वंचितों को स्नान कराने की योजना 

नगर के प्रबुद्ध समाजसेवी डॉ प्रमोद मिश्रा ने ऐतिहासिक स्नान से वंचित रह गए। लोगों को स्नान कराने के लिए कुंभ मेला स्थल से संगम का जल मंगा कर श्रद्धालुओं को स्नान करने की योजना बनाई। एक व्यक्ति को प्रयागराज भेज कर संगम से जल मंगाया। उसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित विष्णु पांडेय ने श्रद्धालुओं को स्नान के लिए आमंत्रित किया।  संसाधनों के अभाव में कुंभ मेला में ना पहुंच पाने बाले सैकड़ो लोगों ने छोटे-छोटे समूह में पहुंचकर संगम के जल से स्नान किया और शिव पूजा की।

Advertisment
कुंभ स्नान
प्राचीन गोसाई मंदिर Photograph: (ybn network )

यह भी पढ़ें 

विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका, कहा-महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहना आस्था का अपमान, गिरफ्तारी की मांग

प्राचीन गोसाई मंदिर में कुंभ स्नान के दौरान श्रद्धालु स्नान के बाद प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए। उन्होंने शिव मंदिर में पूजा अर्चन किया और धार्मिक भजनों पर जमकर मस्ती की और नृत्य किया । कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रमोद मिश्रा, अधिवक्ता संजय मिश्रा, मन्नू चौहटियां, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र मोहन सक्सैना, शिवम सक्सेना, अनुज मिश्रा, विष्णु पांडेय, अंगने लाल, श्यामू शर्मा सहित सेकंड लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Advertisment
Advertisment