/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/FiwLzLfHe7oxOfJswZR0.jpg)
प्रयागराज संगम से लाए गए जल से तिलहर में स्नान करते श्रद्धालु Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
कुंभ स्नान से वंचित रह गए लोगों के लिए तिलहर के प्राचीन गोसाई मंदिर में कुंभ स्नान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने संगम तट से लाये गए जल से स्नान करके शिव अर्चन किया और भजन कीर्तन करके महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/U917DLRyFJ33QLQyXckS.jpg)
यह भी पढ़ें
महाकुंभ समापन पर CM योगी की प्रतिक्रिया | YOUNG Bharat
वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कुंभ जल से किया स्नान
प्राचीन गोसाई मंदिर में पुजारी विष्णु पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कुंभ से लाए गए जल को स्नान के लिए टैंक में डालकर स्नान की व्यवस्था कराई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह से हर-हर गंगे का जय घोष करते हुए कुंभ स्नान कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कराई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/A4bucFtrD5DSUIxHhqGI.jpg)
यह भी पढ़ें
महाकुंभ में चला अब Digital स्नान का ट्रेंड | YOUNG Bharat | #mahakumbh2025 #kumbh #prayagraj
डॉ प्रमोद मिश्रा ने बनाई वंचितों को स्नान कराने की योजना
नगर के प्रबुद्ध समाजसेवी डॉ प्रमोद मिश्रा ने ऐतिहासिक स्नान से वंचित रह गए। लोगों को स्नान कराने के लिए कुंभ मेला स्थल से संगम का जल मंगा कर श्रद्धालुओं को स्नान करने की योजना बनाई। एक व्यक्ति को प्रयागराज भेज कर संगम से जल मंगाया। उसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित विष्णु पांडेय ने श्रद्धालुओं को स्नान के लिए आमंत्रित किया। संसाधनों के अभाव में कुंभ मेला में ना पहुंच पाने बाले सैकड़ो लोगों ने छोटे-छोटे समूह में पहुंचकर संगम के जल से स्नान किया और शिव पूजा की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/WYlN7ucFI0m9EzY8XUpt.jpg)
यह भी पढ़ें
प्राचीन गोसाई मंदिर में कुंभ स्नान के दौरान श्रद्धालु स्नान के बाद प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए। उन्होंने शिव मंदिर में पूजा अर्चन किया और धार्मिक भजनों पर जमकर मस्ती की और नृत्य किया । कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रमोद मिश्रा, अधिवक्ता संजय मिश्रा, मन्नू चौहटियां, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र मोहन सक्सैना, शिवम सक्सेना, अनुज मिश्रा, विष्णु पांडेय, अंगने लाल, श्यामू शर्मा सहित सेकंड लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।