/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/MOgGoEpc7w3T4q19qxkW.jpg)
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के टिप्स स्क्रीन पर देखते छात्र-छात्राएं Photograph: (बाईवीएन नेटवर्क )
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/wFWUI2M6Tw347Ut2fmoe.jpg)
शाहजहांपुर, बाईवीएन संवाददात।
बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर जनपद के विद्यालयों में उत्सव का माहौल रहा। शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को दिखाने के लिए अपने-अपने विद्यालयों में कार्यशालाएं आयोजित कीं। बड़ी स्क्रीन पर छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टिप्स दिखाने की व्यवस्था की।
यह भी पढ़ें
BOARD EXAM: टाइम टेबल बनाकर पढ़ें, मिलेंगे अच्छे अंक
तक्षशिला पब्लिक स्कूल, केद्रीय विद्यालय, रायन इंटरनेशनल, पीएमश्री विद्यालयों तथा कस्तूरबा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। तक्षशिला पब्लिक स्कूल में प्रबंध समिति के सदस्यों ने तिलक करके छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरित किए गए। मिष्ठान खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उप प्रधानाचार्य केसी जोशी ने परीक्षा केंद्र में प्रश्नों के उत्तर देने तथा ओएमआर सीट भरने संबंधी जानकारी दी। प्रबंधक अरुण खंडेलवाल ने तनाव मुक्त रहने और प्राणायाम करने की सलाह दी। प्रधानाचार्य प्रखर खंडेलवाल ने प्रश्नपत्र को ठीक से पढ़कर उत्तर देने तथा नियमित अभ्यास पर बल दिया। इस दौरान रिचा सारस्वत, चैताली सहाय, इमरान हुसैन अंकित आशीष मिश्रा ज्ञानेश तिवारी प्रीति दीक्षित गोविंद सिंह मोगा आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
BOARD EXAM: भौतिक विज्ञान अत्यंत आसान, बेसिक को समझ करें तैयारी, बोले जीआईसी प्रधानाचार्य अनिल कुमार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/n3WfVUnNdPaRAxebrCkQ.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/5MLRhAZAsSoZV6XHqnwk.jpg)
परीक्षा पे चर्चा के प्रति विद्यार्थियों में उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रति विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। सेंट मैरी कन्वेंट स्कूल तिलहर के विरियागंज निवासी दसवीं कक्षा के छात्र विशेष सक्सेना का कहना हैं हमारे प्रधानमंत्री जी के अनुभवों से हमें परीक्षाओं में और अधिक अच्छे ढंग से परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रेरणा मिलती है। उनके टिप्स बोर्ड परीक्षाओं के फोबिया से हमें दूर रहने की शिक्षा देते हैं। दसवीं की ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे उमरपुर निवासी हर्षवर्धन पांडे का कहना था कि इतने उच्च पद पर रहकर छात्र-छात्राओं की चिंता करने वाले और परीक्षाओं के लिए अपने व्यस्ततम समय में हमारी चिंता करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी निश्चय ही हम युवाओं के लिए एक आदर्श हैं। उनके टिप्स से हम लोगों तो परीक्षा के प्रति नजरिया ही बदल गया है। तनाव रहित ढंग से परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए उम्मीद जगी है।
यह भी पढ़ें
CBSE Board Exam 2025: जारी हुए 10वीं व 12वीं के Admit Card, यहां से करें Download