परौर थाने Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के परौर थाने में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम बमनी चौकी निवासी सबुनाबेगम पत्नी अफरोज ने प्रभारी निरीक्षक परौर को दिए शिकायती पत्र में आपबीती सुनाई है।
सबुनाबेगम ने बताया कि उनका विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व बहमनी चौकी में ही हुआ था। उनका ससुराल और मायका एक ही गांव में स्थित है। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के चचिया ससुर, चचिया सास, ननद और पति उनसे दहेज की मांग कर रहे थे। ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल, सोने की चेन और अंगूठी की मांग कर रहे थे।
पीड़िता ने बताया कि उनके पिता दहेज की अतिरिक्त मांग को पूरा करने में असमर्थ थे, जिसके कारण 27 अप्रैल, 2025 को उनके पति ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में सबुनाबेगम जख्मी हो गईं। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में मारपीट के कारण आई चोटों का भी उल्लेख किया है।
यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः शाहजहांपुर में हाईस्कूल में 86.93 तो इंटरमीडिएट में 81.18 प्रतिशत बच्चे पास
यह भी पढ़ें:- न्याय की देहरी पर उम्मीदें मुस्कराईं, शाहजहांपुर में एक दिन में निपटे 51 मामले
सबुनाबेगम ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि दहेज की मांग को लेकर उन्हें पहले भी कई बार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक परौर ने महिला का प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना दहेज प्रथा के दानवी रूप को एक बार फिर उजागर करती है, जहां लालची ससुराल वाले विवाहिताओं को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। पुलिस इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:- न्याय की देहरी पर उम्मीदें मुस्कराईं, शाहजहांपुर में एक दिन में निपटे 51 मामले