/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/unUKl33OuLtwDWLqXebk.jpg)
मृतक फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद के थाना तिलहर क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में गुरुवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 28 वर्षीय आरती के रूप में हुई है, जिसकी शादी दस वर्ष पूर्व इसी गांव के सुनील से हुई थी। आरती के मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मृतका की मां ममता ने बताया कि गुरुवार शाम को उन्हें सुनील का फोन आया, जिसमें उसने आरती के बीमार होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही जब वे ससुराल पहुंचे तो उनकी बेटी का शव जमीन पर पड़ा मिला। ममता ने आरोप लगाया कि उनके दामाद सुनील ने उनकी बेटी की हत्या कर दी और फिर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। ममता ने बताया कि सुनील पिछले तीन वर्षों से आरती पर शक करता था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। उसने आरती का फोन पर बात करना बंद करवा दिया था और उसे मायके आने की भी अनुमति नहीं थी। ममता ने बताया कि यदि आरती अपने भाई से भी फोन पर बात करती थी, तो सुनील उस पर शक करता था और झगड़ा करता था।
घटना की सूचना मिलते ही तिलहर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष ने सुनील और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मायके पक्ष से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मृतका आरती के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र अभी बहुत छोटी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:-
Bollywood की गूंज में शाहजहांपुर का सुर-रिलीज हुआ म्यूज़िक एल्बम 'धोखा है यहां'
शाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज में नौकरी का झांसा देकर ठगी, डॉक्टर दंपति पर FIR दर्ज
Shahjahanpur News :शाहजहांपुर में 94 समितियां कंप्यूटरीकृत होंगी, 72 का गठन प्रस्तावित
शाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज में नौकरी का झांसा देकर ठगी, डॉक्टर दंपति पर FIR दर्ज