/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/zlJcEkndvx1i7Qx2LvvY.jpg)
कलेक्ट्रेट में बैठक लेते जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह। Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद की नवगठित समितियों को गोदाम निर्माण के लिए समुचित भूमि उपलब्ध कराए जाने को संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय से इस प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कराएं।
इसके अतिरिक्त 94 समितियों के कंप्यूटरीकरण चयन करते हुए उन्हें 30 जून 2025 तक ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए। समितियों के विकास को गति देने के लिए पारंपरिक व्यवस्था के साथ नवाचार को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।जिससे समितियों की आय में भी वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि 07 समितियां गठित हैं जिलाधिकारी ने शेष 04 समितियां जून 2025 तक गठित करना सुनिश्चित की जाए। नन्द बाबा मिशन योजना के अंतर्गत 72 समितियों का गठन प्रस्तावित किया गया, 5 समितियां गठित हो चुकी हैं जिनमें से शेष 65 समितियां प्राथमिक स्तर पर गठित की जाएंगी।
कायाकल्प के लिए बीमा, मार्केटिंग, वित्तीय प्रबंधन और अन्य तकनीकी बिंदुओं पर प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आयोजित करने पर भी चर्चा की गई।अंत में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रस्तावित कार्यों की नियमित समीक्षा कर, समयबद्ध तरीके से अमल करना सुनिश्चित करें।बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता की, जिनमें उप जिला अधिकारी (राजस्व), सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (डीसीडीएफ), सहायक निदेशक मत्स्य, जिला कृषि एवं कल्याण अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, डीसीडीएफ के सचिव/मुख्य कार्यालय प्रभारी, दुग्ध संघ प्रबंधक तथा ग्रामीण विकास विभाग के सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, 2.523 किलो अफीम बरामद
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
UP News : श्रावस्ती ने इस मामले में मारी बाजी, शाहजहांपुर और अमेठी रहे पीछे
Trans Hindon News: एनजीटी के आदेश पर राजेन्द्रनगर में पार्क की अवैध सड़क को जीडीए ने ध्वस्त कराया