Advertisment

Shahjahanpur News :शादी के दो महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

शाहजहांपुर: जिले के जैतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक 18 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने बताया की शादी दो महीने पहले बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र हुई थी। पिता ने हत्या की आशंका जताई है।

author-image
Harsh Yadav
 मृतका  के स्वजन

मृतका के स्वजन Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

 जिले के जैतीपुर थाना क्षेत्र के पालुहार गांव में शुक्रवार को एक 18 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान दुर्गेश के रूप में हुई है, जिसकी शादी दो महीने पहले बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के बिलबा गांव निवासी राजीव के साथ हुई थी।

जानकारी के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद दुर्गेश अपने मायके चली गई थी। शुक्रवार को उसका पति राजीव पहली बार उसे विदाई कराकर ससुराल लाया था। ससुराल पहुंचने के दो दिन बाद ही बुधवार को उसकी मौत हो गई। ससुराल पक्ष का कहना है कि दुर्गेश चारपाई से उठते समय अचानक गिर गई और उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:  Shahjahanpur News : पहले मोबाइल पर सीखा तारीक फिर फंदे पर लटक गई जेई की पत्नी

यह भी पढ़ें:Unique protest: गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, करप्शन फ्री इंडिया ने लगाए पौधे

मृतका के पिता  ने बेटी की मौत को संदिग्ध बताया

Advertisment

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही दुर्गेश के मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंच गए। दिल्ली में काम करने वाले मृतका के पिता कल्लू ने बेटी की मौत को संदिग्ध बताया और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि दुर्गेश की मौत सामान्य नहीं है और उसके साथ कुछ गलत किया गया है। उन्होंने बेटी की हत्या की आशंका जताई है।

मायके वालों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैतीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News: खालसा साजना दिवस पर शाहजहांपुर में गूंजे बोले सो निहाल के जयकारे

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : बिना ढके ट्रैक्टर-ट्राली से मलबा ढोने पर सड़कें गंदी, लोगों को हो रही परेशानी

Advertisment
Advertisment