/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/EZBjbmZgwxWd1zED9OtP.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
शनिवार की शाम रोजा जंक्शन से लखनऊ जा रही ट्रेन संख्या 14321 में उस समय हड़कंप मच गया जब दिलावरनगर और रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के बीच कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाज़ी कर दी। यह घटना करीब शाम 5:00 बजे हुई, जब ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन को लोको पायलट गणेश शंकर और सहायक चालक निलेश कुमार सोनी चला रहे थे। अचानक एक भारी पत्थर ट्रेन के सामने लगे लुक आउट ग्लास से टकराया और शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कांच के टुकड़े उड़कर चालक के चेहरे तक जा पहुंचे। लोको पायलट गणेश शंकर ने बताया कि अगर उन्होंने सुरक्षात्मक चश्मा न पहना होता तो उनकी आंख में गंभीर चोट आ सकती थी। हादसे के तुरंत बाद चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रहीमाबाद स्टेशन पर रोका और रेलवे कंट्रोल को घटना की जानकारी देते हुए एक लिखित मेमो भी सौंपा।
ट्रेन को प्राथमिक जांच के बाद आगे रवाना किया गया। हादसे के बाद यात्रियों में भी दहशत का माहौल रहा। यहां यह बताना जरूरी है कि इसी खंड पर कुछ दिन पूर्व भी शरारती तत्वों द्वारा दून एक्सप्रेस (13010) के सामने लकड़ी का भारी बोटा (लठ्ठा) डाल दिया गया था, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टला था। लेकिन अब तक किसी भी घटना पर रेलवे प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लगातार हो रही घटनाओं से ट्रेनों को चलाने वाले लोको पायलट और चालक वर्ग भयभीत हैं। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने की मांग की है। रेलवे विभाग को इस दिशा में तत्काल संज्ञान लेकर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।