Advertisment

Shahjahanpur News: सहेली क्लब ने सौ छात्राओं का कराया दंत परीक्षण, चिकित्सक बोले-जूठे मुंह सोए तो खराब हो जाएंगे दांत

शाहजहांपुर में लायंस क्लब सहेली ने गुरु नानक कन्या हाई स्कूल में दंत जांच शिविर आयोजित किया, जिसमें डॉ. कैफ़ी ने 100 छात्राओं की जांच की। क्लब अध्यक्ष पदमा गुप्ता ने और भी ऐसे शिविर जारी रखने की बात कही।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

लायंस क्लब सहेली द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत गुरु नानक पाठशाला कन्या हाई स्कूल में शनिवार को एक नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों के दांतों की जांच डॉ. कैफ़ी द्वारा की गई, जिसमें लगभग 100 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. कैफ़ी ने बच्चों को मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के तरीके बताए और जिन बच्चों में दंत संबंधी समस्याएं पाई गईं, उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। बच्चों को दांतों की सफाई, खानपान और नियमित जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

क्लब की अध्यक्ष पदमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के समग्र स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब सहेली समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने विद्यालय प्रशासन एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या हरमीत कौर ने लायंस क्लब सहेली एवं डॉ. कैफ़ी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी होती हैं। शिविर के दौरान क्लब की सक्रिय सदस्य रमन गुप्ता, ललिता यादव, नीलम अग्निहोत्री, मोनिका शर्मा, मीना शुक्ला सहित अन्य शिक्षकाएं एवं विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: बजाज चीनी मिल पर ₹126 करोड़ 78 लाख का बकाया, मकसूदापुर चीनी मिल का गोदाम सील, एडीएम ने डाले 10 ताले

Shahjahanpur News: गुर्दा और दिल का रोगी बना रहा हाई ब्लड प्रेशर, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने यह बताए बचाव के उपाय

Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज: "पड़ोस की भलाई" थीम पर 'आर्ट ऑफ गिविंग' का स्थापना दिवस: ग्रामीण इलाकों में लगे स्वास्थ्य शिविर

Advertisment
Advertisment