Advertisment

छह घंटे चली मोबाइल कोर्ट, राज्य आयुक्त ने दिव्यांगजनों की 54 शिकायतों का किया निस्तारण

दिव्यांगजनों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में मोाबइल कार्ट का आयोजन किया गया। सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए 54 दिव्यागंजनों की दर्ज शिकायतों की सुनवाई कर राज्य आयुक्त प्रो हिमांशु शेखर झा ने निस्तारण किया।

author-image
Narendra Yadav
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित मोबाइल कोर्ट में दिव्यांजनो के मामलों की सुनवाई करते राज्य आयुक्त प्रो हिमांशु शेखर व पास बैठे उपायुक्त

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित मोबाइल कोर्ट में दिव्यांजनो के मामलों की सुनवाई करते राज्य आयुक्त प्रो हिमांशु शेखर व पास बैठे उपायुक्त Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की मूल भावना के अनुसार सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में मोाबइल कार्ट का आयोजन किया गया। राज्य आयुक्त प्रो हिमांशु शेखर ने न्यायधीश के रूप में छह घंटे में 54 शिकायतों की सुनवाई कर उनका निस्तारण किया। उन्होंने मूक बधिर अमन सक्सेना के मामले में जांच के साथ कर्मचारी नियमावली के अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। 

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कोर्ट में  राज्य आयुक्त प्रो हिमांशु शेखर झा, राज्य उपायुक्त शैलेन्द्र कुमार सोनकर, विधि अधिकारी एवं पेसकार अनुराग त्रिपाठी ने न्यायालय के नियमों के तहत मोबाइल कोर्ट में मामलों की सुनवाई की। कुल दर्ज 54 शिकायतों का विभागवार सुनवाई के बाद निस्तारण किया गया। राज्य आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। राज्य आयुक्त ने मूक बधिर अमन सक्सेना के प्रकरण में राजकीय औद्योगिक संस्थान रौजा के प्रधानाचार्य को टाइम टेबल के अनुसार डयूटी लिए जाने को निर्देशित किया।

सीएमओ को दिव्यांग प्रमाणपत्र की जांच के निर्देश

राज्य आयुक्त प्रो हिमांशु शेखर झा ने करीना देवी का दिव्यांगता प्रमाण पत्र के प्रकरण में सीएमओ को जांच के निर्देश दिए। दिव्यांगता बदले जाने के मामले  की जांच के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई पर भी जोर दिया। कोर्ट के समापन के दौरान सभी अधिकारियों को  सम्बन्धित प्रकरणों के जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांगजन न्यायालय व राज्य आयुक्त कार्यालय को रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए। कार्यवाही का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार ने किया। 

Advertisment

एनसीसी कैडेट ने संभाली व्यवस्था,  अधिकारी रहे मौजूद 

काेर्ट कार्यवाही के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, सीएमओ व नोडल अधिकारी दिव्यांगजन बोर्ड पीके मिश्रा,, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता आदि समेत जिला पूर्ति अधिकारी ,अधिशासी अभियंता, लीड बैंक मैनेजर, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार पुलिस निरीक्षक  वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।   जीएफ कालेज के 12 एनसीसी व एनएसएस के छात्र, छात्राओं ने वालण्टियर्स के रूप में कोर्ट संचालन में सहयोग किया। 

शाहजहांपुर की खबरों के लिए संपर्क करें - 9451959697

Advertisment

यह भी पढे

Good News: हर जिले में दिव्यांगजन को मिलेगा सहारा, योगी सरकार लेगी सभी पुनर्वास केंद्रों की जिम्मेदारी

छह घंटे चली मोबाइल कोर्ट, राज्य आयुक्त ने दिव्यांगजनों की 54 शिकायतों का किया निस्तारण

Advertisment

ग्राउंड रिपोर्टः परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिहं की प्रतिमा पर गंदगी व धूल, स्कूल -अस्पताल भी गए भूल, मनरेगा में फर्जीवाडा से लाखों का घोटाला

Advertisment
Advertisment