/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/fingerprint-cloning-2025-06-24-12-55-45.webp)
फिंगरप्रिंट क्लोनिंग Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। कलान थाना क्षेत्र में फिंगरप्रिंट क्लोनिंग के जरिए बैंक खातों से पैसे निकालने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस टीम ने सोमवार को अंधीदेई गांव के पास घेराबंदी कर आरोपी श्याम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी बेहटी गांव, थाना कलान को गिरफ्तार किया। वर्तमान में वह कसानगर, कलान में रह रहा था।पुलिस को आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक व तकनीकी उपकरण बरामद हुए हैं। इनमें अंगूठे के फिंगरप्रिंट, अंगूठे का क्लोन तैयार करने की मशीन, लैपटॉप, मोबाइल फोन, मोहर बनाने की मशीन, प्रिंटर और एक विशेष केमिकल की बोतल शामिल है। ये सभी उपकरण अंगूठे का नकली क्लोन तैयार कर डिजिटल लेन-देन करने के लिए उपयोग में लाए जा रहे थे।
इस मामले की शुरुआत पिछले वर्ष 8 सितंबर को ग्राम मोहनपुर कलुआपुर निवासी दृगपाल की शिकायत से हुई थी। दृगपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बैंक खाते से 54,200 रुपये उनके अंगूठे की नकल बनाकर निकाल लिए गए हैं। इस पर पुलिस ने साइबर क्राइम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर श्याम सिंह का नाम सामने आया।पुलिस के अनुसार आरोपी तकनीकी जानकारी रखता है और पहले भी इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहा है। वह ग्रामीण इलाकों के अशिक्षित और तकनीक से अनभिज्ञ लोगों को निशाना बनाता था, जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा होता है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने और किन-किन लोगों के साथ यह वारदात की है। पुलिस इस मामले में और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं कर रही है। मामले की विवेचना जारी है और जल्द ही अन्य खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर की ओशीन ने शूटिंग में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड मेडल
शाहजहांपुर में राशन घोटाला....पकड़े गए दो कोटेदारों, 313 कुंतल हजम कर गए!
शाहजहांपुर में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश