/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/qXrJDnu1eBKtxQr3az1E.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के जलालाबाद क्षेत्रके एक गांव में अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां 52 वर्षीय नौ बच्चों की मां को पड़ोस के गांव के एक 20 वर्षीय युवक से प्रेम हो गया। युवक मेंहदी लगाने का कार्य करता है और महिला के गांव में उसका आना-जाना था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बात प्रेम संबंध तक पहुंच गई।
महिला के पति ने बताया कि वह कई बार युवक को पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ चुके हैं। परिवार ने महिला को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। मामला तब तूल पकड़ गया जब महिला का पूरा परिवार पति, बच्चे और यहां तक कि पोते पोतियां भी थाने पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में पंचायत कराई गई, लेकिन महिला अपने फैसले से नहीं डिगी।
महिला का कहना है कि उसका पति शराब का आदी है और रोजाना मारपीट करता है। ऐसे में अब उसके साथ रहना संभव नहीं है। महिला के प्रेमी की छह मई को शादी होनी है, लेकिन इस घटनाक्रम ने युवक के घर में भी हलचल मचा दी है। युवक के भाई ने महिला के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है। पंचायत के दौरान महिला के पति ने यह मांग रखी कि यदि वह प्रेमी के साथ जाना चाहती है तो सभी बच्चे भी साथ ले जाए। इस पर युवक ने स्पष्ट इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस और पंचायत के बीच दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास जारी है।
NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर