/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/cjGKSM31zvF0X5e1pMA5.jpg)
एसपी ने किया निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के थाना तिलहर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड हॉस्पिटल, बंथरा के नर्स हॉस्टल में आज एक दुखद घटना सामने आई। यहां एक नर्स ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तत्काल मौके पर पहुंचे। उनके साथ क्षेत्राधिकारी तिलहर भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने नर्स हॉस्टल का गहन निरीक्षण किया और घटना स्थल का जायजा लिया। एसपी ने वहां उपस्थित पुलिस बल और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि मामले की जांच सुचारू रूप से आगे बढ़ सके और आत्महत्या के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की और घटना से संबंधित जानकारी एकत्र की। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सच्चाई सामने आए। उन्होंने यह भी कहा कि इस दुखद घड़ी में पुलिस मृतक नर्स के परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड हॉस्पिटल के प्रबंधन ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे और मृतक नर्स के परिवार के को सूचना दी अस्पताल प्रशासन ने बताया कि वे अपने स्तर पर भी घटना की जानकारी जुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : खुटार में दबंगों से परेशान परिवार का पलायन, छह माह बाद भी नहीं मिली न्याय
फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस आसपास के लोगों और अस्पताल कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि नर्स किसी प्रकार के दबाव या परेशानी में थी या नहीं।
इस दुखद घटना ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों के बीच शोक की लहर पैदा कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से भी अपील की है कि वे इस संवेदनशील मामले में संयम बरतें और जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार की अटकलों से बचें।
यह भी पढ़ें:-परशुराम जयंतीः शाहजहांपुर में 30 को निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा