/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/aRUOnf3sQpi2ZRCRQCT7.jpg)
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ आंवला के सांसद नीरज कुशवाहा मौर्य Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
सांसद नीरज कुशवाहा मौर्य की पहल पर जलालाबाद बाईपास को मिली हरी झंडी
आंवला के सांसद नीरज कुशवाहा मौर्य ने एक बार फिर अपने क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। हाल ही में उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद में NH-730C पर बाईपास निर्माण की मांग की थी। इस विषय पर आज पुनः हुई मुलाकात में मंत्री ने बाईपास निर्माण को लेकर सहमति जताई और उत्तर प्रदेश NHAI अधिकारियों को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए। साथ ही, उन्होंने शीघ्र निर्माण का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़ें : जल जीवन मिशन: बरेली के 1180 गांवों में शुरू हुई पानी की सप्लाई
सांसद कुशवाहा ने बैठक के दौरान मंत्री को यह भी अवगत कराया कि कटरा से जलालाबाद होते हुए फर्रुखाबाद तक NH-730C का केवल चौड़ीकरण किया गया है, इसे फोरलेन में तब्दील नहीं किया गया। बावजूद इसके, कुदैया में टोल प्लाजा बनाकर टोल वसूली की तैयारी की जा रही है, जिसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई। इस पर मंत्री गडकरी ने स्पष्ट आश्वासन दिया कि यदि हाईवे फोरलेन नहीं है तो जनता से टोल नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : UP News: जुमे की नमाज का बदला समय, Sambhal-Shahjahanpur में हाई अलर्ट, मस्जिद को भी ढंका गया
यह भी पढ़ें :त्योहार पर भीड़ से बचना चाहते हैं? इन होली स्पेशल ट्रेनों में करें सफर
इसके अतिरिक्त, फरीदपुर टोल प्लाजा और अलीगंज बाईपास को लेकर भी सार्थक चर्चा हुई। सांसद कुशवाहा की इस प्रभावी पहल से क्षेत्र की जनता को बेहतर सड़क सुविधाएं मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।