/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/HtcWMW88FQwlK6Oql2W1.jpg)
विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा करते डीएम रविंद्र कुमार। Photograph: (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बरेली)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत 1180 गांवों में पानी की सप्लाई हो चुकी है, इस पर डीएम ने जो घर कनेक्शन से छूट गए हैं उन पर फोकस करते हुए गांवों को पूरी तरह योजना से संतृप्त करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में केसीसी बनवाने का प्रयास करें अधिकारी : डीएम
बैठक में कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जो कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें पूर्ण कराएं, अवशेष धनराशि शासन से प्राप्त हो जाएगी। जिन गांवों में जल आपूर्ति शुरू हो चुकी है उनमें सड़कों की मरम्मत कराना भी सुनिश्चित करें। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल निगम कुमकुम गंगवार, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-Bareilly Police ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का किया भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
एयरफोर्स से एनओसी न मिलने पर अटका काम
बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि एक योजना के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हुई है, इस पर शासन को भूमि क्रय किए जाने के लिए पत्राचार किया गया है। तीन ऐसी योजनाएं एयरफोर्स की भूमि की सीमा में आ रही हैं। एयरफोर्स से अनापत्ति प्राप्त करने के लिए पत्र लिखा गया है, इस पर निर्देश दिए गए कि शासन को जिलाधिकारी स्तर से पत्र भेजा जाए और एयरफोर्स से अनापत्ति प्राप्त करने के लिए रिमांडर भेजा जाए।