Advertisment

Shahjahanpur News: नगर निगम मे चला विशेष अभियान, हटाए गए अवैध होर्डिंग और बैनर

शाहजहांपुर। नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा को शहर में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग और बैनरों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

author-image
Harsh Yadav
 होर्डिंग और बैनरों हटाते नगर निगम के कर्मचारी

होर्डिंग और बैनरों हटाते नगर निगम के कर्मचारी Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के  नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शनिवार को शहर में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग और बैनरों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से अवैध विज्ञापन सामग्री को हटाया और जिम्मेदार लोगों को चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा ने पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि नगर क्षेत्र की सौंदर्यता बनाए रखने और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए अवैध होर्डिंग्स एवं बैनरों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएं। इस आदेश के पालन में प्रवर्तन दल ने शनिवार को शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगाए गए दर्जनों बैनर और होर्डिंग हटाए।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई किसान की जान, पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : तक्षशिला पब्लिक स्कूल में ज्ञान और खेल में निखरी प्रतिभाएं

प्रवर्तन टीम की कार्रवाई खिरनीबाग चौराहे से शुरू होकर सुभाष चौराहा, पुत्तुलाल चौराहा, सराय काइयां, हरदोई बाईपास, पक्का पुल, हनुमत धाम और अंटा चौराहे तक की गई। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग और बैनर पाए गए, जिन्हें मौके पर ही हटवा दिया गया।नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि के लिए पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के लगाए गए बैनर व होर्डिंग्स को अवैध माना जाएगा और संबंधित व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, दोबारा उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।नगर निगम की इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और अभियान को सराहनीय कदम बताया। नगर निगम ने यह भी अपील की है कि सभी नागरिक और व्यापारीगण नियमों का पालन करें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शराब में ज़हर पिलाने का आरोप

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : नई नवेली दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत, पति पर हत्या का आरोप

Advertisment
Advertisment