/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/WaHpOjGmEgf5dQHAjMVx.jpg)
होर्डिंग और बैनरों हटाते नगर निगम के कर्मचारी Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शनिवार को शहर में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग और बैनरों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से अवैध विज्ञापन सामग्री को हटाया और जिम्मेदार लोगों को चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई किसान की जान, पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : तक्षशिला पब्लिक स्कूल में ज्ञान और खेल में निखरी प्रतिभाएं
प्रवर्तन टीम की कार्रवाई खिरनीबाग चौराहे से शुरू होकर सुभाष चौराहा, पुत्तुलाल चौराहा, सराय काइयां, हरदोई बाईपास, पक्का पुल, हनुमत धाम और अंटा चौराहे तक की गई। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग और बैनर पाए गए, जिन्हें मौके पर ही हटवा दिया गया।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : नई नवेली दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत, पति पर हत्या का आरोप