Advertisment

हत्या: भतीजे ने चाची का गला दबा मौत के घाट उतरा

शाहजहांपुर के,मीरानपुर कटरा थाना अंतर्गत ग्राम कटैया मैं भतीजे ने चाची की अबोध पुत्रियों के सामने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दीवार फांद कर फरार हो गया। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया तो महिला को मृत पाया।

author-image
Anurag Mishra
हत्या

कटरा के ग्राम कटैया में महिला की हत्या की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी व ग्राम वासी Photograph: (Ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र ग्राम कटैया मैं भतीजे ने चाची की अबोध पुत्री के सामने गला दबाकर हत्या कर दी। और दरवाजे पर अंदर से ताला लगाकर फरार हो गया। अबोध बच्चियों की आवाज सुनकर जब ग्रामवासी दीवार फांदकर कर घर के अंदर पहुंचे तो महिला को चारपाई पर मृत अवस्था में पाया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 

मौसम: 19 तक बढ़ेगा तापमान, फिर गिरेगा दिन में पारा, मौसम विज्ञानियों ने दिए संकेत

गला दबाकर हत्या का आरोप

आरोप है कि थाना क्षेत्रके ग्राम कटैया निवासी गुड्डू पुत्र राधेश्याम  कश्यप देहरादून में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है। गुड्डू की पत्नी अपनी अबोध बच्चियों के साथ गांव में रहती थी। रात लगभग 12:30 बजे  अपनी पुत्रियों के साथ गहरीनींद में सो रही थी तभी दीवार फांदकर आशीष उर्फ रिकू घर में घुस आया ज़बरदस्ती करने लगा। प्रतिरोध करने पर आंटी मारकर महिला को  बेहोश कर दिया। और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 

क्या AI हमें मंदबुद्धि बना रहा है? शोध के अनुसार इसकी आशंका है

मुख्य दरवाजे पर अंदर से ताला लगाकर भागा आरोपी

आरोपी मुख्यद्वार पर अंदर से ताला लगाकर बाहर खड़े अपने पिता के साथ फरार हो गया। म मृतका की बच्चियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी  दी। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज अवस्थी, सीओ ज्योति यादव के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट लेकर घटनाक्रम से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया है।

Advertisment
पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव
घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस क्षेत्राधिकार तिलहर ज्योति यादव Photograph: (Ybn network )

Advertisment
Advertisment