Advertisment

नीट परीक्षा 2025 : परीक्षा नजदीक, बायोलॉजी में कैसे करें तैयारी

अगर आप मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको नीट परीक्षा पास करनी अनिवार्य होगी। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ होने वाली इस परीक्षा में बायोलॉजी विषय में बेहतर प्रदर्शन के लिए टिप्स दे रहे हैं जीएफ कालेज प्रोफेसर डॉ. स्वप्निल यादव।

author-image
Narendra Yadav
exam

नीट परीक्षा Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

मेडिकल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए नीट का एग्जाम सबसे जरूरी होता है। नीट का पूरा नाम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है। नीट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित की जाती है। कुल 180 सवालों में से 90 सवाल बायोलॉजी से आते हैं।  परीक्षा को लगभग 45 दिन शेष रह गए हैं।  ऐसे में कैसे बायोलॉजी तैयार करें कि आप अधिकतम अंक प्राप्त कर सकें 

परीक्षा
डॉ. स्वप्निल यादव, नीट बायोलॉजी मेंटोर Photograph: (वाईवीएन संवाददाता )

 केवल एनसीईआरटी पढ़ें 

बायोलॉजी में कुल 32 अध्याय हैं। आप रोज कम से कम 2 अध्याय एनसीईआरटी की किताब से जरूर दोहराएं। पढ़ते समय यह ध्यान रखें कि पढ़ते समय जल्दबाजी में न रहें, कोई भी लाइन न छोड़ें।

यह भी देखें:NEET PG Exam Date 2025 : CBT मोड पर दो पालियों में होगी परीक्षा, तिथि घोषित

डायग्राम (चित्र ) बेहद जरूरी 

सभी अध्यायों के चित्रों को जरूर देखें, सभी लेबलिंग देखें। 

बहुविकल्पीय सवाल लगाएं

Advertisment

प्रत्येक अध्याय के अधिक से अधिक बहुविकल्पीय सवाल रोज लगाएं।जो सवाल गलत हों उन्हें चिन्हित कर लें और बाद में पुनः देखें।  

पिछले पेपर हल करें

पिछले दस साल के नीट के पेपर जरूर हल करें, नीट के पेपर आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाईल से दूरी बनायें 

यूट्यूब पर इधर उधर का कंटेंट बिल्कुल न पढ़ें यह आपको भ्रमित करेगा। मोबाइल को फ्लाइट मोड पर डालकर पढ़ाई करें।

Advertisment

यह भी देखें:राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शत-प्रतिशत लागू कर रोल मॉडल बनें : CM Yogi ने की एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाओं की समीक्षा

विशेष ध्यान से पढ़ें 

एनिमल फिजियोलॉजी, प्लांट फिजियोलॉजी, जेनेटिक्स के साथ ही इकोलॉजी के सभी अध्याय ध्यान से पढ़ें।  

समय बर्बाद न करें

समय कम बचा है इसलिए इधर उधर समय बिलकुल बर्बाद न करें। 

यह भी देखें:NEET PG 2025: 15 जून को होगी परीक्षा, 52,000 सीटों पर होना है चयन

स्वास्थ्य का ध्यान रखें 

Advertisment

अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, हल्का भोजन लें, कॉफी चाय का अधिक सेवन न करें , कहीं ऐसा न हो कि सारी तैयारी पर पानी फिर जाए।  

चिंता छोड़ें 

व्यर्थ की कहानियां दिमाग में न गढ़ें, चिंता को अपने ऊपर हावी न होने दें, एक परीक्षा सिर्फ परीक्षा है, यह पूरा जीवन नहीं है, जीवन बहुत बड़ा है।पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दें, आधी अधूरी तैयारी से कुछ हासिल नहीं होगा, जीत आपकी ही होगी।  

यह भी देखें:अमरनाथ यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए 6 डॉक्टरो का पैनल घोषित

Advertisment
Advertisment