/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/7UL1kkdqToz5p6jrW3MS.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का आयोजन शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 2991 परीक्षार्थियों में से 64 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-निकास प्रक्रिया, सीसीटीवी निगरानी, स्वच्छता, पेयजल, बायोमेट्रिक उपस्थिति जैसी सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय कैंट को नोडल केंद्र नामित किया गया था। प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई थी। परीक्षार्थियों की सुविधा एवं परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। पूरी परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में सम्पन्न कराई गई।
सभी छह परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में स्थित साइबर कैफे और फोटो कॉपी की दुकानों को बंद रखा गया। परीक्षा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय कैंट प्रथम, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय कैंट ओसीएफ द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज, जीएफ कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज एवं स्वामी सुखदेवानंद कॉलेज में सम्पन्न हुई।
जनपद प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी निगरानी के बीच सम्पन्न.
यह भी पढ़ें:2430 लीटर शराब पर करारी चोट, जलालाबाद पुलिस की ज़बरदस्त कार्रवाई