Advertisment

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह

शाहजहांपुर के तहसील जलालाबाद में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लंबित राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रमाण पत्रों जैसे आय, जाति, निवास, हैसियत, वारसान प्रमाण पत्र, अंश निर्धारण,

author-image
Harsh Yadav
समीक्षा बैठक संपन्न हुई

समीक्षा बैठक संपन्न हुई Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद तहसील जलालाबाद सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद एवं तहसील कलान के लंबित राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रमाण पत्रों जैसे आय, जाति, निवास, हैसियत, वारसान प्रमाण पत्र, अंश निर्धारण, कृषक दुर्घटना बीमा योजना एवं अविवादित वरासत मामलों की प्रगति की समीक्षा की।डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का निस्तारण 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल गांवों में जाकर प्रकरणों की जांच करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता को उनके मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी लिखित में दी जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, दी फिटनेस और अनुशासन पर जोर

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन

डीएम ने अंश निर्धारण के प्रकरणों में सहमति प्रमाण पत्र प्राप्त कर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। तालाबों के पट्टों को लेकर तहसीलदार को निर्देश दिए कि जल्द तिथि तय कर उनका आवंटन सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य जनता के प्रति प्रशासन की जिम्मेदारी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का समाधान हो चुका है, उनके शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात कर पुष्टि की जाए। लेखपालों को अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर जनता की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाएं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी जलालाबाद दुर्गेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कलान, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: राजस्व कार्यों की समीक्षा, डीएम ने लगाई अफसरों की क्लास

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : सपा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे

Advertisment
Advertisment