/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/1pPaMk8QhcVDcXB6262v.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का भव्य स्वागत किया गया। वे बिजनौर से लखनऊ लौटते समय बंथरा गुरुद्वारे के पास रुके, जहां सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर व बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इसके उपरांत स्वागत ढाबा पर भी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां एक बार फिर जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार PDA वर्ग पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक के महापुरुषों का अपमान कर रही है और पूंजीवादी व सामंतवादी ताकतें मिलकर समाज के कमजोर वर्गों का शोषण कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। भाजपा और आरएसएस देश में सांप्रदायिकता व नफरत फैलाकर भाईचारे को समाप्त करने की साजिश रच रहे हैं। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जिक्र करते हुए पाल ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनजागरूकता अभियान चला रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने, तहसील से लेकर प्रशासनिक कार्यालयों तक PDA वर्ग के लोगों की अनुपस्थिति भाजपा की सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।
उन्होंने मौजूदा समस्याओं जैसे बढ़ती GST, शिक्षा की बदहाल व्यवस्था, अस्पतालों में दवाइयों की कमी और समाज को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांटने के मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। साथ ही हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि अब तो देश की सीमाएं तक सुरक्षित नहीं रहीं।
इस मौके पर मौजूद प्रमुख नेता
पूर्व एमएलसी अमित यादव, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, प्रदेश सचिव विजय सिंह, सभा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव गायत्री वर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा, जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा, सपा नेता लखन प्रताप सिंह, आकाश वर्मा, जितेंद्र प्रसाद, अजफर अली खान, अवधेश कुमार पाल, डॉ. सूचि कश्यप, पिंटू यादव, सत्येंद्र यादव, अतिउल्लाह सिद्दीकी, मुनेंद्र पाल सिंह यादव, सूरजपाल यादव, लल्ला सिंह यादव, डॉ. सुहैल खान छोटा मुन्ना, शमसुद्दीन सिद्दीकी, पार्थ यादव, प्रसून कनौजिया, हफीज़ अंसारी, उत्पल यादव, आकाश यादव, डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, असलम खान, अतुल मौर्य, शहाब खान, सचिन दीक्षित, राजकुमार शर्मा, पी.एल. गौतम, प्रदीप भोजवाल, संतोष पाल, सैयद शकील मियां, अरशद खान, अखिलेश यादव, मुकेश यादव, मनोज यादव, सौमित्र यादव, यश मौर्य, हसन मंसूरी, अमन खान, उजैर खान, भारत भूषण पाली, नासिर, सौरभ सिंह एडवोकेट एवं शाहनवाज आदि नेता उपस्थित रहे।