Advertisment

जितिन प्रसाद की सिफारिश पर शुरू हुई नई ट्रेन, जानिए पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट और टाइमिंग

पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर नई पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की सिफारिश पर चली इस ट्रेन से नौकरीपेशा और छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।

author-image
Ambrish Nayak
जितिन प्रसाद की सिफारिश पर शुरू हुई नई ट्रेन

जितिन प्रसाद की सिफारिश पर शुरू हुई नई ट्रेन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । पीलीभीत। पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल मार्ग पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री और पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद की सिफारिश पर रेलवे ने इस रूट पर एक नई पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत कर दी है। ट्रेन संख्या 55363/64 अब प्रतिदिन पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच चलेगी, जिससे नौकरीपेशा, व्यापारी और छात्र वर्ग को विशेष सहूलियत मिलेगी।

इस नई सेवा की मांग काफी समय से उठाई जा रही थी, खासकर बीसलपुर और आस-पास के कस्बों से रोजाना शाहजहांपुर की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी से दिक्कत हो रही थी। अब इस पैसेंजर ट्रेन से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

photo_6226541272039015852_y
 Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Advertisment

ट्रेन का रूट और समय सारणी

नई पैसेंजर ट्रेन दोपहर 12:10 बजे पीलीभीत जंक्शन से रवाना होकर शाहजहांपुर के लिए चलेगी और रास्ते में प्रतापपुर, पौटा, भोपतपुर, शेरगंज, बीसलपुर, मिघौना, चक सफौरा हाल्ट, जिंदपुरा वजीरपुर हाल्ट, निगोही, ढकिया तिवारी, ओरली, खिरिया खुर्द, शहबाजपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन दोपहर 2:25 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3:15 बजे शाहजहांपुर से रवाना होकर शाम 5:35 बजे पीलीभीत वापस पहुंचेगी।

वर्तमान में चल रही ट्रेनें

Advertisment

फिलहाल पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच निम्नलिखित ट्रेन सेवाएं संचालित हैं:

1. सुबह 7:10 बजे पैसेंजर ट्रेन

2. 9:40 बजे दूसरी पैसेंजर ट्रेन

Advertisment

3. 12:10 बजे नई घोषित स्पेशल एक्सप्रेस

4. दोपहर 2:40 बजे एक और पैसेंजर ट्रेन

5. शाम 6:20 बजे अंतिम ट्रेन

केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस रूट पर अतिरिक्त ट्रेन चलाने की आवश्यकता जताई थी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सेवा तराई क्षेत्र की जीवन रेखा बनेगी और खासकर छात्रों, दैनिक यात्रियों तथा छोटे व्यापारियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में सड़क हादसे में कथावाचक की मौत, परिवार में शोक की लहर

शाहजहांपुर में बाप-बेटे पर जानलेवा हमला, चली गोली, बाइक छोड़कर भागे

Shahjahanpur News: गांवों तथा कस्बों में सक्रिय झोलाछाप डॉक्टर, ग्लूकोस के सहारे कर रहे सभी मर्जो का इलाज

शाहजहांपुर : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को दस वर्ष के कारावास की सजा

Advertisment
Advertisment