/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/GlqjJdtVMk7nG7Qkdv88.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 के लिए अकादमी पुरस्कार की और से नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार प्रदेश के उन विशिष्ट कलाकारों को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने संगीत, नृत्य, रंगमंच अथवा इनसे जुड़े अन्य कलात्मक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया हो।
जिलाधिकारी ने बताया कि अकादमी द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार पुरस्कार के लिए उन्हीं कलाकारों के नामों पर विचार किया जाएगा जिनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ हो और वे विगत 10 वर्षों से प्रदेश, देश अथवा विदेश में कला सेवा में संलग्न हों। यदि कलाकार का जन्म प्रदेश से बाहर हुआ हो, तो उसे कम से कम एक दशक तक उत्तर प्रदेश में निरंतर रहकर संबंधित क्षेत्र में सक्रिय होना अनिवार्य होगा।
नामांकन के लिए विधाओं में प्रस्ताव आमंत्रित
1. गायन – शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, सुगम संगीत एवं लोक संगीत
2. वादन – अवनद् य, तंत्र, सुषिर वाद्य तथा लोकवाद्य
3. नृत्य – शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, नृत्यनाटिका व संरचनात्मक निर्देशन
4. रंगमंच – अभिनय, तकनीक एवं समग्र रंगमंच (पारंपरिक, लोकनाट्य एवं आधुनिक)
5. समीक्षा – गायन, वादन, नृत्य एवं रंगमंच पर आधारित समीक्षात्मक कार्य
6. लेखन – उपरोक्त विषयों पर शोधपरक लेखन
7. कला उन्नयन – शास्त्रीय, लोक संगीत-नृत्य, रंगमंच एवं कला छायांकन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान
अकादमी पुरस्कार हेतु नामांकन निर्धारित प्रारूप एवं आवश्यक विवरणों के साथ 15 जून 2025 तक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ को प्रेषित किए जा सकते हैं। इच्छुक कलाकार समय रहते अपने बायोडाटा एवं प्रपत्र पूर्ण करके आवेदन करें, ताकि उनकी कलात्मक सेवाओं का समुचित मूल्यांकन किया जा सके।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में सपा का शक्ति प्रदर्शन, सुनील साजन ने दिए 2027 की जीत के मंत्र
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर 93 वर्षीय बुजुर्ग की सीढ़ियों से फिसलकर की हुई मौत