/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/NBIETeOgL7k7NJXs0IC9.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ से शाहजहांपुर पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी सुनील साजन का जोरदार स्वागत किया गया। हरदोई बाईपास पर सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में फूल-मालाओं से अभिनंदन के बाद वे सपा जिला कार्यालय बिजलीपुरा पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने 21 किलो की मालाओं से स्वागत कर जोश भर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/CSvpSuz17UxT8S2S1mS6.jpg)
इस अवसर पर नगर विधानसभा क्षेत्र 135 के प्रभारी सुनील साजन ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का सपना अब से ही मेहनत और संगठनात्मक मज़बूती से साकार किया जा सकता है। उन्होंने बूथ, सेक्टर, जोन स्तर पर नियुक्त पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारियों का अहसास कराते हुए PDA चर्चा कार्यक्रम को हर मोहल्ले तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल धर्म और बंटवारे की राजनीति करती है जबकि समाजवादी पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और डॉ. लोहिया के विचारों पर आधारित समाजवाद और समता की राजनीति करती है। साजन ने जोर देकर कहा भाजपा 80-20 की बात करती है। जबकि असली लड़ाई 90-10 की है और PDA ही वंचितों को उनका हक दिलाएगा। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बूथ जिताने वाला कार्यकर्ता ही असली नेता होता है। भाजपा को उन्होंने धर्म और झूठ की राजनीति करने वाली पार्टी बताया।
जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि अगर हौसले और हिम्मत से चाँद पर पहुंचा जा सकता है तो शाहजहांपुर की छहों सीटें जीतना कोई मुश्किल नहीं। कार्यक्रम में सैयद रिजवान अहमद, रंजय सिंह यादव, चौधरी रामकुमार भोजवाल, अतिउल्ला सिद्दीकी, संजीव कुमार वर्मा, प्रसून कुमार कनौजिया, पार्थ यादव, आकाश यादव सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में संगठनात्मक समीक्षा कर सभी को आगामी कार्ययोजना के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें
हॉकी में शाहजहांपुर की शानदार जीत, जानिए कैसे खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी मदद