Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अब 24 घंटे सफाई मित्रों की सेवा उपलब्ध

शाहजहांपुर। यात्रियों को बेहतर स्वच्छता सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करते हुए 24 घंटे सफाई मित्रों की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद में  यात्रियों को बेहतर स्वच्छता सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करते हुए 24 घंटे सफाई मित्रों की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आर. के. सिंह ने सोमवार को बरेली, शाहजहांपुर सहित मुरादाबाद मंडल के 15 स्टेशनों पर एक साथ किया।डीआरएम ने बताया कि यदि स्टेशन परिसर, शौचालय या अन्य किसी स्थान पर गंदगी दिखाई देती है, तो यात्री सिर्फ एक कॉल करके तुरंत सफाई मित्र की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। सफाई मित्रों के सीयूजी (CUG) नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं, जिससे यात्री सीधे संपर्क कर सकें। इसके प्रचार-प्रसार के लिए स्टेशन परिसर में 13 प्रमुख स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाए गए हैं।


सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि सफाई मित्रों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगाई गई है ताकि 24 घंटे किसी भी समय सफाई की आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी उपलब्ध रहें। संबंधित ठेकेदारों को सभी चयनित स्टेशनों पर टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।डीआरएम राजकुमार ने यात्रियों की सुविधा के लिए 9236295850 नंबर भी जारी किया है, जिस पर कॉल करके सफाई सेवा प्राप्त की जा सकती है। इस नंबर को अधिक से अधिक यात्रियों तक पहुंचाने के लिए स्टेशन पर आरक्षण केंद्र, वेटिंग रूम, पूछताछ केंद्र, पार्सल कार्यालय, पॉवर केबिन आदि स्थानों पर बोर्ड लगाए गए हैं।स्टेशन के सीएचआई त्रिलोक चंद्र ने बताया कि यह सेवा पूरी तरह स्टेशन पर केंद्रित है और कॉल करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। रेलवे की इस पहल से स्टेशन पर सफाई व्यवस्था और अधिक चुस्त-दुरुस्त होगी, जिससे यात्रियों को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News :मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा की योजनाओं का किया शुभारंभ, शाहजहांपुर में आनलाइन देखा गया

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में अवैध वाहनों पर हिंदू युवा वाहिनी की सख्ती, रोडवेज को हो रहा राजस्व का नुकसान

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मनाया गया व्यापारी समर्पण दिवस, जानिए कैसे दी गई 13 शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि

Weather today: शाहजहांपुर में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन

shahjahanpur news
Advertisment
Advertisment