/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/ecU8WLQMRV74ryIdu2aS.jpg)
उपकारका फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनापुर गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम की जान चली गई। घर के बाहर खेल रहे बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल पुवायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है।जानकारी के अनुसार, लखनापुर निवासी रमेश कुमार का डेढ़ वर्षीय बेटा उपकार शनिवार शाम लगभग पांच बजे अपनी मां रीना देवी और दादी तुलसा देवी के साथ घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद रीना देवी किसी काम से घर के अंदर चली गईं। इसी दौरान गांव के रास्ते से गुजर रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उपकार को टक्कर मार दी।हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने दौड़कर ट्रैक्टर को रोका और चालक को पकड़ लिया। वहीं, परिवार के लोग लहूलुहान हालत में उपकार को लेकर तुरंत पुवायां सीएचसी पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सीएचसी पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राकेश सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।इधर, ट्रैक्टर चालक के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए, जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। फिलहाल गांव में मातम पसरा है।मासूम उपकार की मौत से पिता रमेश कुमार, मां रीना देवी, दादी और बहनें रंजना देवी तथा शशि का रो-रोकर बुरा हाल है। उपकार अपनी दोनों बहनों का इकलौता भाई था, जिससे पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज में गैस लीकेज की अफवाह से अफरातफरी, मरीज की मौत, तीमारदार में आक्रोश