/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/Q25EhJYjXFtzYxrIUihM.jpeg)
सैनिक कल्याण कार्यालय में आपरेशन सिंदूर पर हर्ष जताते पूर्व सैनिक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने नेस्तनाबूद करने के बाद हर तरफ खुशी है। पूर्व सैनिक कल्याण कार्यालय में एकजुट पूर्व सैनिकों ने सेना की कार्रवाई को शानदार बताया। कहा कि पाकिस्तान की कायरता पूर्ण हरकत पर इससे अच्छा और कोई जवाब नहीं हो सकता है। पाकिस्तान अगर इसके बाद भी बाज नहीं आया तो केंद्र सरकार सेना को सीधी कार्रवाई करने की खुली छूट दे। पूर्व सैनिक कल्याण संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने इस मौके पर भारतीय सेनाओं की प्रशंसा की। कहा कि सेना को इसी तरह खुली छूट कार्रवाई करने के लिए मिलनी चाहिए। पहली बार सेना ने स्वतंत्र रूप से कार्रवाई करके पूरी दुनिया को संदेश दिया है। किसी बेकसूर जनता को नहीं मारा बल्कि सीधा आतंकी शिविरों पर ही अटैक किया है। पूरा विश्व भारत की इस कार्रवाई का समर्थन कर रहा है।
कायराना हरकत पर सेना ने दिया पाकिस्तान को माकूल जवाबः सूबेदार मेजर दिनेश अवस्थी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/Azsx6xDW5ZJLEZ3fuTSf.jpeg)
पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सूबेदार मेजर (सेनि) दिनेश कुमार अवस्थी ने कहा कि पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया और उनकी धर्मपत्निययों के सामने ही गोलियों से छलनी किया था। इससे शर्मनाक और कायराना हरकत कोई नहीं हो सकती है। भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी करके उन्हें नेस्तनाबूद करके सटीक जवाब दिया है। आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करना और वहां की जनता पर कोई आंच नहीं आने देना अपने आप में यह साबित करता है कि भारतीय सेना किसी बेकसूर की जान नहीं लेती। सेना की कार्रवाई को शानदार बताते हुए अवस्थी ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस माकूल जवाब के बाद भी अगर पाकिस्तान बाज नहीं आएगा तो सेना पाकिस्तान को ध्वस्त करने की ताकत रखती है। इसके लिए सेना हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने देशवासियों से अफवाहों से बचने और सरकार के माक ड्रिल के नियमों का पालन करने की भी अपील आम जनता से की है।
पूर्व सैनिक भी जरूरत पर सीमा पर जंग लड़ने को तैयारः नायक राम बहादुर शर्मा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/yoGVvf9xsr0yGcpwIlZz.jpeg)
नायक (सेनि) राम बहादुर शर्मा का कहना है कि आपरेशन सिंदूर से सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दुश्मन को घर में घुसकर मारने में भारतीय सेना ही सक्षम है। हमारा मकसद बेगुनाह जनता का खून बहाना नहीं है। बल्कि आतंकवाद पर सीधा प्रहार करना है। हमारे पास बहुत अच्छे हथियार भी हैं जोकि पाकिस्तान को पल भर में नेस्तनाबूद कर सकते हैं। पहले कारगिल में खदेड़ा था अब यहां खदेड़ा है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पूर्व सैनिक किसी से पीछे नहीं हैं। जरूरत पड़ेगी को वे सीमा पर जाकर जंग भी लड़ने को तैयार हैं।
सेना की कार्रवाई पाकिस्तान को धूल चटाने वालीः संजय कुमार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/kpbYOY1lB7ZekjSN1WQc.jpeg)
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी संजय कुमार कहते हैं कि पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए आपरेशन सिंदूर की कार्रवाई बहुत शानदार कार्रवाई है। आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। इससे निश्चित आतंकवाद की कमर टूटेगी। भारतीय सेना को छूट मिलने से आतंकवाद पर असर पड़ेगा। पाकिस्तान में जिस तरह से आतंकवाद के अड्डे चलाए जा रहे हैं जिससे साफ जाहिर है कि पाकिस्तान की सेना आतंकवादियों को शरण देती है।
यह भी पढ़ेंः-
बजा युद्ध का सायरन, बत्ती हुई गुल...देखिए कैसे हुआ देशभर में Mock drill
Operation Sindoor : आजादी के बाद पहली बार सेना को मिली खुली छूट : स्वामी चिन्मयानंद
Operation Sindoor के कारण एयरपोर्ट हुए बंद, MI और DC की बड़ी परेशानी