/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/58GkgqkUPWsQXtmtYFD9.jpg)
गंगा एक्सप्रेसवे के रनवे से उड़ान भरने वाला युद्धक विमान। Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर पांच दिन पहले गरजे युद्धक विमानों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। यह विमान शाहजहांपुर की धरती पर हैरतअंगेज करतब दिखाकर पांच दिन पहले ही गए थे। वायु सेना के यह मिराज 2000 और सुखोई 30 एमकेआई जैसे फाइटर जेट्स से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया था।
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तान लगातार सीमा पर हरकत कर रहा था। तनाव के बीच शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद से निकल रहे गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर 2 मई को वायुसेना ने अभ्यास किया था। एयर एक्सरसाइज में वायु सेना ने यहां राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, एएन-32, सी-130 जे सुपर हरक्युलिस और एमआई-17 हेलिकाप्टर का प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के दौरान यह विमान तमाम करतब दिखाते रहे। हवाई पट्टी पर लैंडिंग से लेकर टेक आफ किया। हवाई पट्टी को चूमते हुए यह निकले थे। हजारों की संख्या में लोगों ने वायुसेना के इन विमानों के करतबों को देखा। किसी को यह नहीं पता था कि यही विमान पांच दिन बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जाकर बम वर्षा करके आएंगे। एयर एक्सरसाइज में शामिल मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे फाइटर प्लेन ने मंगलवार की रात आपरेशन सिंदूर में अपना अहम योगदान देकर यह साबित कर दिया कि भारत के पास आसमानी युद्ध की भी बड़ी शक्ति है।
बलिदानियों की धरती को चूमा फिर आतंकियों को कर दिया ध्वस्त
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/jeNZ6aTOEsPNIteWwVD8.jpg)
युद्धक विमान शाहजहांपुर में बलिदानियों की धरती को पांच दिन पहले ही चूमकर गए थे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। बलिदानियों को नमन करके आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने में इन युद्धक विमानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
यह भी पढ़ेंः-
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के इन 9 ठिकानों को बनाया निशाना, जानें कहां मरे कितने लोग
भारतीय सेना की Surgical Strike 2.0? OperationSindoor |YOUNG Bharat News
एयर एक्सरसाइज: वायु सेना ने शाहजहांपुर के रनवे पर दिन में दिखाया शौर्य, रात में रच दिया कीर्तिमान
Air Exercise: सामरिक दृष्टि से पाकिस्तान और चीन को टार्गेट करेगी जलालाबाद की हवाई पट्टी