/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/SFhxjfmhsZWvJ6W5ykFg.jpg)
थाना कांट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के हरदोई बाइपास पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक भूसा ठेकेदार की जान चली गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब वह हरदोई के शाहबाद से अपने घर लौट रहे थे।मृतक की पहचान शाहजहांपुर जिले के थाना कांट क्षेत्र के गांव मिस्रीपुर निवासी प्रकाश कनौजिया (45) के रूप में हुई है। प्रकाश भूसा ठेकेदारी का काम करते थे और इसी से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं। वह दो दिन पहले काम से बाइक से हरदोई जिले के शाहबाद गए थे। रविवार को जब वह घर लौट रहे थे, उसी दौरान हरदोई बाइपास के पास उनकी बाइक की किसी अन्य बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।प्रकाश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-
9 साल की बच्ची से Rape के बाद विपक्ष ने लगाया आरोप, कहा - "कोई भी बिहार में सुरक्षित नहीं"
शाहजहांपुर में सपा का शक्ति प्रदर्शन, सुनील साजन ने दिए 2027 की जीत के मंत्र
Shahjahanpur News:शाहजहांपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौत, एक घायल