/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/vCvj9nPXR5sXT4nY9mA6.jpg)
परिवार परामर्श केंद्र में सुलहनामा के बाद दंपति Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
20 मार्च 2025 को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में बैठक आयोजित की गई, जिसमें 12 मामलों पर सुनवाई की गई। इनमें से दो दंपतियों के बीच सुलह कराई गई, जिससे उनके पारिवारिक विवाद समाप्त हो सके।
यह भी पढ़ें: सीबीगंज पुलिस ने पांच घंटे में कर दिया मोबाइल लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
पांच वर्ष पुराने विवाद का समाधान
पहले मामले में, थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक दंपति, जिनकी शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई, जिसके बाद उन्होंने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad- BJP MLA नंदकिशोर और पुलिस आमने सामने, माहौल हुआ गर्म
दूसरे मामले में बारह वर्ष पुराने विवाद में सुलह
थाना कटरा क्षेत्र के एक दंपति, जिनकी शादी बारह वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच विवाद था। परामर्श केंद्र में बातचीत के बाद, उन्होंने भी आपसी सहमति से समझौता किया और साथ रहने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: नियुक्ति : भंवरे दीक्षा अरुण बनीं शाहजहांपुर की नई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका
इस अवसर पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला आरक्षी पूनम मिश्रा, मोनिका, करुणा, मोनिका कुमारी और आरक्षी सौरभ कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने सुलह प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: Great job: 38 पुलिस कर्मियों ने बचाई 35 यात्रियों की जान