Advertisment

शाहजहांपुर में गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

शाहजहांपुर में पांच महीने की गर्भवती महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पति पर प्रताड़ना का आरोप, जबकि वह तेरहवीं कार्यक्रम में गया था। पुलिस जांच में जुटी।

author-image
Harsh Yadav
Photo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।  जनपद में एक पांच महीने की गर्भवती 22 वर्षीय महिला स्वाति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला ने कथित तौर पर अपने कमरे में फांसी लगा ली, जबकि उसके परिजन पति पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना सोमवार शाम की है जब महिला का पति एक तेरहवीं कार्यक्रम में गया हुआ था। जानकारी के अनुसार स्वाति की शादी लगभग एक साल पहले हरदोई जिले के शाहबाद से शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के बाबूजई निवासी सुमित से हुई थी। स्वाति पांच महीने की गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे। सोमवार शाम को स्वाति का पति सुमित अजीजगंज में अपने एक रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने गया था।

सुमित के जाने के बाद स्वाति अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकली, तो सुमित के भाई ने उसे आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर उसने तत्काल सुमित को घटना की सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो स्वाति साड़ी के फंदे से लटकी मिली। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वाति के मायके पक्ष ने पति सुमित पर लगातार प्रताड़ना देने और हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, पति सुमित का कहना है कि स्वाति किसी अन्य युवक से बात करती थी, जिसको लेकर अक्सर उनके बीच झगड़ा होता था।

चौक कोतवाली थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज किया जा रहा है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इसकी तह तक जाने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

Advertisment

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

CM सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 24 से 30 जून तक 5 स्थानों पर सैकड़ों जोड़े एक साथ लेंगे फेरे, और पढ़ेंगे निकाह

Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार

Advertisment
Advertisment
Advertisment