Advertisment

हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव में 718 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सम्मानित

शाहजहांपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अटल सभागार में "हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव एवं निपुण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 718 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, 16 छात्र-छात्राओं और 16 नोडल संकुल शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
हमारा आँगन-हमारे बच्चे

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को अटल सभागार में "हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव एवं निपुण सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में निपुण भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों और विद्यालयों को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर जनपद के 718 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, 16 निपुण छात्र-छात्राओं और 16 नोडल संकुल शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

समारोह की मुख्य बातें

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी (CDO) डॉ. अपराजिता सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) दिव्या गुप्ता और भाजपा चौक मंडल अध्यक्ष वैभव खन्ना ने सम्मानित शिक्षकों और छात्रों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

इस दौरान सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने कहा कि "प्राथमिक शिक्षा किसी भी बच्चे की नींव होती है, अगर यह मजबूत होगी तो भविष्य भी उज्ज्वल होगा। हमें अपने पूर्व-प्राथमिक शिक्षा तंत्र को और अधिक सुदृढ़ करना होगा, जिससे बच्चों की बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो।"

BSA दिव्या गुप्ता ने भी शिक्षकों और छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि "निपुण भारत मिशन के तहत हमें हर बच्चे को बुनियादी साक्षरता और गणितीय दक्षता में निपुण बनाना है। शिक्षकों की भूमिका इसमें सबसे महत्वपूर्ण है।"

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र

Advertisment

इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य और रंगोली प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहे। "प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन के 8 वर्ष" शीर्षक के तहत शिक्षकों और छात्रों ने आकर्षक रंगोली तैयार की, जिसे कैंडल लाइट से जगमगाया गया।

यह भी पढ़ें :प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" समारोह में निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मान

हमारा आँगन-हमारे बच्चे
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

सम्मानित शिक्षकों और अधिकारियों की उपस्थिति

Advertisment

इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO), शिक्षकगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शिक्षक नितिन मिश्रा ने BSA दिव्या गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मयंक भूषण पांडेय ने किया। जिला गाइड कैप्टन दपिंदर कौर, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर स्काउट निकहत परवीन, अर्चना तिवारी, राज कुमार तिवारी, राहुल तोमर, अभिषेक दीक्षित, दिग्विजय सिंह, रुफिया खान, मगरे लाल, अजय वर्मा, शैली अग्रवाल, आकांक्षा सिंह, अंकित वर्मा, हिमानी, अश्वनी अवस्थी, डॉ. अरुण गुप्ता, ममता शुक्ला, अर्चना देवी, दीपाली, खैरुलुम, शिप्रा सक्सेना सहित कई गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

"हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव एवं निपुण सम्मान समारोह जिले में बेसिक शिक्षा की मजबूती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस तरह के कार्यक्रम शिक्षकों और छात्रों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा प्रणाली को भी मजबूत करते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें :अधिवेशन :शाहजहांपुर में जिला सहकारी बैंक की 86वीं वार्षिक बैठक, मंत्री जेपी राठौर बोले- नो चेक, नो ड्राफ्ट, सीधे RTGS

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर शाहजहांपुर में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव

Advertisment
Advertisment