/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/LjE5hJexv6QyyRsSWXMa.jpg)
जीएफ कॉलेज में कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक Photograph: (वाईवीएन संवाददाता )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जी एफ़ कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार के 'सेवा, सुरक्षा व सुशासन' के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। में गांधी फैज़-ए-आम कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मोहसिन हसन खान ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में कहा कि आज हमारा प्रदेश कृषि उत्पादन,दुग्ध उत्पादन एवं औद्योगिक क्षेत्र में निरंतर प्रगति के पथ पर है। सरकार उत्तर प्रदेश को निरंतर उत्तम प्रदेश बनाने के लिए अग्रसर है।
यह भी देखें:प्रदर्शनी: प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर पुलिस ने दी विभागीय गतिविधियों की जानकारी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/199YjKANeg5eFcfZMX8m.jpg)
अर्थशास्त्र विभाग के प्रो मोहम्मद तारिक ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश सरकार ने जो बजट पास किया है,उससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा,रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और नए कल-कारखाने लगेंगे,जिससे युवाओं को लाभ होगा।
हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो फैयाज अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पिछले आठ वर्षों में सुरक्षा कॉरिडोर ,इलेक्ट्रॉनिक,टेक्सटाइल,पार्क एवं स्टार्टअप पॉलिसी की दिशा में शानदार काम किया है।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ रईस अहमद ने किया।कार्यक्रम में गौरी यादव, प्रशांत कुमार, साक्षी मिश्रा, मुस्कान,मनि, अंकेश,राजनंदिनी,दीपांजलि आदि छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय का समस्त शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी देखें:CM Yogi का विपक्ष पर तंज : पिछली सरकारों ने 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया' दिया, भाजपा ने ओडीओपी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)