Advertisment

प्रदर्शनी: प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर पुलिस ने दी विभागीय गतिविधियों की जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में समारोह आयोजित हुआ। इसमें पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं ने अपने सराहनीय कार्यों और नए कानूनों की जानकारी प्रदर्शित की।

author-image
Anurag Mishra
सुशासन

पुलिस विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन करते वित्त मंत्री Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में भव्य समारोह में पुलिस विभाग ने  विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी । जिससे आम जनता को सरकारी प्रयासों के बारे में जागरूक किया जा सके।

 यह भी पढ़ें: फेरबदल: राजेश द्विवेदी संभालेंगे शाहजहांपुर पुलिस की कमान

पुलिस विभाग की शाखाओं ने  प्रस्तुत किए सराहनीय कार्य

उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर जनपद पुलिस ने उल्लेखनीय कार्यों की प्रदर्शनी लगाई। इसमें यातायात शाखा, साइबर शाखा, मिशन शक्ति, वूमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित विभिन्न विभागों ने अपनी सेवाओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया। 

यह भी पढ़ें: Kunal Kamra बोले- मुझे भीड़ से डर नहीं लगता, एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगूंगा, खार पुलिस ने किया तलब

सुशासन
सुशासन दिवस पर शाहजहांपुर में पुलिस विभाग की प्रदर्शनी Photograph: (ybn network )
Advertisment

नए कानूनों और जागरूकता पर विशेष ध्यान

 प्रदर्शनी के दौरान पुलिस विभाग ने जनता को नए कानूनों की जानकारी भी दी। साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा के उपाय, आपातकालीन सेवाओं के उपयोग और बच्चों की सुरक्षा के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए, जिसका नागरिकों ने लाभ उठाया।

यह भी पढ़ें: पुलिस सुधार पर SC के फैसले का नहीं हो रहा पालन, जानिए अवमानना याचिकाओं पर कब होगी सुनवाई

सुरक्षा और सुशासन के लिए प्रतिबद्धता 

इस आयोजन ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाया। जनता ने इस प्रदर्शनी में रुचि दिखाई और प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Kanpur Police कमिश्नरेट के चार साल पूरे, मनाया उत्सव

Advertisment
Advertisment