Advertisment

Shahjahanpur News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मोमबत्तियां जलाईं, शांति प्रार्थना की और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की।

author-image
Harsh Yadav
 पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता, मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।स्कूल प्रांगण में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में वातावरण बेहद गमगीन रहा। बच्चों ने 'आतंकवाद बंद करो' के नारे भी लगाए। सभा के दौरान वीआईपी ग्रुप और डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें:- हेमंत पटेल हत्याकांड : पल्लवी पटेल ने PM मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की बदसलूकी पर बोलीं-DGP को लौटा रहीं हूं गालियां

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पत्नी और ससुराल वाले बिना बताए शव लेकर पहुंचे, पुलिस जांच में जुटी

कार्यक्रम में वीआईपी ग्रुप के संरक्षक संजय अग्रवाल ने कहा, "धर्म किसी को हिंसा करना नहीं सिखाता। कुछ कट्टरपंथियों ने हिंसा को ही अपना धर्म मान लिया है। निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है।"
वहीं, वीआईपी ग्रुप के क्रिएटर अभिनभ गुप्ता ने कहा, "हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि ऐसी मानसिकता वाले लोग कैसे और कहां बनते हैं। सरकार को चाहिए कि गुनहगारों को ऐसी कड़ी सजा दे कि कोई भविष्य में ऐसी हरकत की सोच भी न सके। सुरक्षा व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जाए।"कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और दो मिनट के मौन के साथ हुआ।

Advertisment

कार्यक्रम का सफल संचालन उदय सिंह ने किया। इस मौके पर अभिनभ गुप्ता, संजय अग्रवाल, दीपमाला रस्तोगी, अंशिका बॉथम, समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : बाल विवाह की महिला कल्याण विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : डॉ. अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ज्ञानवीरों का हुआ सम्मान

Advertisment
Advertisment