/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/dlJHOBlge68YuZKNCdJz.webp)
वाईबीएन शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष जिले में अब तक 23 प्रतिशत के करीब गेहूं की खरीद हुई है। तमाम किसानों ने फसल की बिक्री कर दी है। कुछ ऐसे किसानों के पास गेहूं बचा है, जो भाव बढ़ने के बाद फसल बेचने का इंतजार कर रहे हैं। संभावना है कि इस सीजन में पिछले वर्ष से गेहूं खरीद कम हो पाएगी।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पारिवारिक विवादों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर
पिछले वर्ष गेहूं की कुल 70409.458 टन हुई थी। इस बार पिछले वर्ष का लक्ष्य पाना मुश्किल लग रहा है। किसानों को खुले बाजार में समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिल रहे हैं। व्यापारियों ने किसानों के खेत से ही फसल उठा ली। इससे किसानों का भाड़ा भी बच गया और किसानों को नकद धनराशि भी मिल गई।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : सांड से टकराई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल , शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
मंडी में पसरा सन्नाटा फिर भी हो रही गेहूं की खरीद
रोजा। मंडी समिति में किसान क्रय केंद्रों की अपेक्षा आढ़तों पर अपना गेहूं बेच रहे हैं। इसको बाद में नीलामी के बाद आढ़तों से गेहूं खरीद कर सरकारी खरीद का लक्ष्य पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंडी समिति में मंगलवार तक कुल गेहूं की आवक चार लाख 45 हजार 482 क्विंटल हो चुकी है। इसमें सरकारी क्रय केंद्रों पर करीब 50 हजार क्विंटल खरीद की जा चुकी है। मंडी समिति को 70 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद का लक्ष्य दिया गया था। मंगलवार को रोजा मंडी में खुले बाजार में गेहूं का भाव 2471 रुपये प्रति क्विंटल रहा। संवाद
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : प्यार में धोखा शाहजहांपुर में युवती पानी की टंकी पर चढ़ी, प्रेमी की शादी रुकवाने की मांग
गेहूं खरीद के मामले में जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है। अभी लक्ष्य काफी दूर है। प्रयास किए जा रहे है कि लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की खरीद हो जाए। इसके लिए किसानों से गांवों में संपर्क किया जा रहा है।
- राकेश मोहन पांडेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी