/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/6Z6M9DD3tHVWHjS4T9qL.jpg)
परिवार परामर्श केंद्र शाहजहाँपुर Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद मेपुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 28 अप्रैल को पुलिस लाइन स्थितपरिवार परामर्श केंद्रमें पारिवारिक विवादों के निपटारे हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस सत्र में कुल 10 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें एक दंपति को आपसी सहमति के बाद विदा किया गया।थाना पुवायां क्षेत्र से आए एक नवविवाहित दंपति का मामला केंद्र बिंदु रहा। लगभग एक वर्ष पूर्व विवाह बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच कुछ समय से पारिवारिक मतभेद उत्पन्न हो गए थे, जिसके चलते दोनों में दूरी आ गई थी। परिवार परामर्श केंद्र की पहल पर दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर संवाद कराया गया।
बैठक के दौरान केंद्र की प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला आरक्षी मोनिका, करुणा और आरक्षी सौरभ कुमार की उपस्थिति में दोनों पक्षों को धैर्यपूर्वक सुना गया और समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया। आपसी संवाद के बाद दोनों पति-पत्नी ने अपने मतभेदों को भुलाकर साथ रहने का निर्णय लिया। आपसी सहमति के आधार पर उनका मामला सुलझा लिया गया और उन्हें परिवार परामर्श केंद्र से सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूजः अयोध्या और नैमिषारण्य को शाहजहांपुर से सीधी मिलेगी बस, किराया भी कम
परिवार परामर्श केंद्र द्वारा निभाई गई भूमिका ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि संवाद, समझदारी और सहानुभूति से बड़े से बड़े पारिवारिक विवादों का समाधान संभव है। यह केंद्र न सिर्फ विवादों का निपटारा करता है, बल्कि टूटते रिश्तों को भी जोड़ने में सहायक सिद्ध हो रहा है।पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा चलाए जा रहे इस परामर्श केंद्र की सराहना की जा रही है, जहां सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इस पहल से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेसवे से चमकेगा शाहजहांपुर, रचेगा विकास का नया इतिहास