हुआ कोटे का प्रस्ताव Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
कांट ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरुआ खुर्द में शनिवार को ग्राम पंचायत भवन में आयोजित विशेष बैठक के दौरान नए राशन कोटेदार के चयन हेतु प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक की खास बात यह रही कि पूरी प्रक्रिया पुलिस सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था की कोई संभावना नहीं रही।बताया गया कि गांव के पूर्व कोटेदार ने कुछ समय पूर्व निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। कोटेदार के इस्तीफे के बाद ग्राम पंचायत में नए कोटेदार की नियुक्ति के लिए प्रशासन द्वारा चयन प्रक्रिया शुरू की गई। ग्राम पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।बैठक में दो उम्मीदवारों के नामों का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की। इसके बाद प्रस्ताव को विधिवत रूप से पारित कर अनुमोदन के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया।
प्रक्रिया की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। मौके पर अपराध निरीक्षक सत्य सिंह व पीपरोला चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह मय पुलिस बल मौजूद रहे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए बैठक को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया।बैठक के पश्चात अपराध निरीक्षक सत्य सिंह ने बताया कि कोटेदार चयन की यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई। ग्रामीणों ने भी सकारात्मक सहयोग दिया। वहीं ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रस्ताव स्वीकृत होते ही नए कोटेदार के माध्यम से राशन वितरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर दी जाएगी, जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।ग्रामीणों ने प्रशासन की व्यवस्था और पारदर्शिता की सराहना करते हुए चयन प्रक्रिया को सफल बताया।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या
शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले
शाहजहांपुर न्यूज: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खंती में गिरने से बाइक सवार की मौत
शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता