जलालाबाद स्थित जन्मस्थली पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपदके जलालाबाद क्षेत्र स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत मंगलवार से हुई। परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पहले दिन मंत्रोच्चारण के साथ भगवान परशुराम का गंगाजल से जलाभिषेक किया गया, जिसके बाद विधिवत हवन व पूजन संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : प्यार में धोखा शाहजहांपुर में युवती पानी की टंकी पर चढ़ी, प्रेमी की शादी रुकवाने की मांग
शाम के समय भगवान परशुराम की मंगला आरती की गई और दीपदान का आयोजन भी हुआ, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्ति भाव से आलोकित हो उठा। आयोजकों ने बताया कि बुधवार सुबह 5 बजे से परशुराम नगरी की परिक्रमा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्रद्धालु नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करेंगे।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में पिता ने की बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : विधवा महिला से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीएम आवास योजना का दिया था झांसा