Advertisment

Shahjahanpur News: गंदगी और जलभराव से बेहाल रोडवेज परिसर, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड पर जलभराव और गंदगी ने यात्रियों की राह मुश्किल कर दी है। जगह जगह जमा पानी और शौचालय के पास से उठती दुर्गंध से यात्री परेशान हैं। प्रशासन की अनदेखी से स्थिति लगातार बिगड़ रही है।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

जलालाबाद रोडवेज बस स्टैंडPhotograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जलालाबाद कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टैंड एक बार फिर बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। परिसर में जलभराव और गंदगी ने यात्रियों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। सुलभ शौचालय के आसपास फैली गंदगी और उससे उठती तीखी दुर्गंध बस का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रही है।

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और नियमित सफाई की व्यवस्था न होने से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर परिसर में भर गया है। परिसर के विभिन्न हिस्सों में कीचड़ और पानी जमा होने से बस पकड़ने आए यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे ज्यादा परेशानी उस वक्त होती है जब यात्रियों को टिकट काउंटर तक जाने के लिए इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह समस्या नई नहीं है। प्रशासन हर बार केवल आश्वासन देता है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।

स्थानीय डिपो से बरेली फर्रुखाबाद दिल्ली और शाहजहांपुर सहित कई प्रमुख शहरों के लिए बसों का संचालन होता है। रोजाना हजारों यात्री इस बस अड्डे से यात्रा करते हैं, लेकिन सफाई की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है। बस स्टैंड पर खड़ी बरेली और जलालाबाद रूट की बसों के पास भी दुर्गंध युक्त पानी भरा हुआ है, जिससे वहां खड़े रहना दूभर हो गया है। यात्रियों ने प्रशासन से इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की है, ताकि उन्हें स्वच्छ और सुरक्षित माहौल मिल सके। यात्रियों की मांग है कि रोडवेज परिसर की नियमित सफाई कराई जाए और जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कीजाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें;

Advertisment

Operation Sindoor : जिन मिराज-2000 व सुखोई-30 ने शाहजहांपुर में की एक्सरसाइज उन्हीं ने कर दिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद

Operation Sindoor : आजादी के बाद पहली बार सेना को मिली खुली छूट : स्वामी चिन्मयानंद

Mock drill : आज शाहजहांपुर में मॉक ड्रिल, लोगों को दी जाएगी हमले से बचने की ट्रेनिंग

Advertisment

शाहजहांपुर में बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष: वक्फ संपत्तियों पर अब नहीं चलेगा निजी एजेंडे का खेल

Advertisment
Advertisment