/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/picsart_25-06-30_19-38-29-848-2025-06-30-19-42-33.jpg)
Photograph: (वाईवीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़े बदलाव की पहल करते हुए संकल्प भारत शोध न्यास ने जिले के आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त नीट NEET और जेईई JEE कोचिंग की घोषणा की है। यह योजना ऐसे छात्रों के लिए सुनहरा अवसर साबित होगी जो संसाधनों के अभाव में अपने सपनों को अधूरा छोड़ देते हैं।
न्यास के संस्थापक डॉ. स्वप्निल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देने की। उन्होंने कहा हम जिले स्तर पर एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेंगे। इसमें चयनित छात्रों को पूरी तरह नि:शुल्क कोचिंग, अध्ययन सामग्री, टेस्ट सीरीज़ और व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। कोचिंग का संचालन अनुभवी और विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा किया जाएगा, जो छात्रों को विषय की गहराई से समझ देंगे और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे। इसके अलावा डिजिटल संसाधन, मॉक टेस्ट, करियर काउंसलिंग, और समय-समय पर सेमिनार जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
इस अभियान को धरातल पर सफल बनाने में संकल्प भारत शोध न्यास की मजबूत टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है। जिलाध्यक्ष काजल यादव, उपाध्यक्ष अनुज जौहरी व अनुराग यादव, सचिव ललित हरि मिश्रा, उपसचिव अपूर्व मिश्रा, सहसचिव अमिता राज, कोऑर्डिनेटर इल्मा खान और जाहिद हुसैन जैसे समर्पित युवा जिले भर में इस योजना को लेकर जनजागरूकता फैला रहे हैं। डॉ. स्वप्निल यादव ने बताया कि यह पहल सिर्फ कोचिंग की व्यवस्था नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक मिशन है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया और परीक्षा की तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी। इच्छुक छात्र निर्धारित केंद्रों से या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। यह पहल जिले के हजारों छात्रों के जीवन में नई आशा की किरण लेकर आई है। अब पढ़ाई में कोई भी आर्थिक कमजोरी बाधा नहीं बनेगी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: जलालाबाद अब होगा परशुरामपुरी, जानिए क्यों बदला जा रहा नाम