/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/R8SueuWNTWoAVs0HaPdz.jpg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
प्रयागराज से बरेली आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को यात्रियों में खलबली मच गई। एक यात्री की लाश देखकर यात्री घबरा गए और तत्काल रेलवे स्टाफ को सूचना दी। कंट्रोल की सूचना पर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को समय से अधिक देर तक रोक लिया गया और यात्री के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पास मिले प्रमाण पत्रों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है।
प्रयागराज संगम से बरेली जाने वाली 14307 मुगलसराय एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक यात्री को पहले दूसरे यात्रियों ने नशे जैसी हालत में देखा था। लखनऊ से ट्रेन चलने के बाद पास बैठे यात्रियों को उसके मरने जैसे लक्षण लगे। इसके बाद पूरे जनरल कोच में लाश के ट्रेन में होने की सूचना फैल गई। यात्रियों ने ट्रेन मैनेजर को बताया। ट्रेन मैनेजर ने कंट्रोल को कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल के आदेश पर मुगलसराय एक्सप्रेस को शाहजहांपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर रोका गया। जहां डॉक्टर वीरेंद्र कुमर, राजेंद्र माथुर सहायक सोमवीर ने यात्री का चेकअप किया। इसके बाद ता चला कि उसकी सांसें नहीं चल रही हैं।डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने यात्री को मृत घोषित कर दिया और जीआरपी शाहजहांपुर को शव सौंप दिया। जीआरपी ने यात्री की जामा तलाशी ली। उसके पास इंडियन बैंक की पासबुक निकली जिसमें चित्रकूट का एड्रेस लिखा था। मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई। समाचार लिखे जाने तक परिजन शाहजहांपुर नहीं पहुंचे थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिस कारण ट्रेन 10 मिनट शाहजहांपुर स्टेशन पर खड़ी रही।
यह भी पढ़ेंः-
Bullet Train के BKC स्टेशन के काम में तेज़ी ~Ashwini Vaishnaw
मेरठ के मोदीपुरम तक पहुंची Namo Bharat train, शताब्दी नगर से शुरू हुआ ट्रायल रन