Advertisment

सनसनीखेजः ...और मुगलसराय-बरेली एक्सप्रेस में यात्रा करती रही लाश, सहमे रहे यात्री

मुगलसराय-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रियों में उस दौरान हड़कंप मच गया जब एक लाश सीट पर यात्रा कर रही थी। जैसे ही यात्रियों को पता चला कि यह किसी व्यक्ति का मृत शरीर है तो लोग डरने लगे। तत्काल सूचना देकर ट्रेन को शाहजहांपुर में उतारा गया।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

प्रयागराज से बरेली आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को यात्रियों में खलबली मच गई। एक यात्री की लाश देखकर यात्री घबरा गए और तत्काल रेलवे स्टाफ को सूचना दी। कंट्रोल की सूचना पर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को समय से अधिक देर तक रोक लिया गया और यात्री के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पास मिले प्रमाण पत्रों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है।  

प्रयागराज संगम से बरेली जाने वाली 14307 मुगलसराय एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक यात्री को पहले दूसरे यात्रियों ने नशे जैसी हालत में देखा था। लखनऊ से ट्रेन चलने के बाद पास बैठे यात्रियों को उसके मरने जैसे लक्षण लगे। इसके बाद पूरे जनरल कोच में लाश के ट्रेन में होने की सूचना फैल गई। यात्रियों ने ट्रेन मैनेजर को बताया। ट्रेन मैनेजर ने कंट्रोल को कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल के आदेश पर मुगलसराय एक्सप्रेस को शाहजहांपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर रोका गया। जहां डॉक्टर वीरेंद्र कुमर, राजेंद्र माथुर सहायक सोमवीर ने यात्री का चेकअप किया। इसके बाद ता चला कि उसकी सांसें नहीं चल रही हैं।डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने यात्री को मृत घोषित कर दिया और जीआरपी शाहजहांपुर को शव सौंप दिया। जीआरपी ने यात्री की जामा तलाशी ली। उसके पास इंडियन बैंक की पासबुक निकली जिसमें चित्रकूट का एड्रेस लिखा था। मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई। समाचार लिखे जाने तक परिजन शाहजहांपुर नहीं पहुंचे थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिस कारण ट्रेन 10 मिनट शाहजहांपुर स्टेशन पर खड़ी रही।

यह भी पढ़ेंः-

Accident: मदनापुर के पास ईको और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में छह लोगों की मौत, मृतकों में दो बरेली के निवासी

Bullet Train के BKC स्टेशन के काम में तेज़ी ~Ashwini Vaishnaw

मेरठ के मोदीपुरम तक पहुंची Namo Bharat train, शताब्दी नगर से शुरू हुआ ट्रायल रन

Advertisment
Advertisment